मंथन न्यूज़ छतरपुर -मध्यप्रदेश में दो एक्सप्रेस-वे नर्मदा एक्सप्रेस-वे और चम्बल एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा। नर्मदा नदी के समानान्तर अमरकंटक से गुजरात की सीमा तक लगभग 1300 किलोमीटर लम्बाई के नर्मदा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा। चम्बल नदी के समानान्तर श्योपुर जिले के वीरपुर से अटेर तक बीहड़ों से होते हुए लगभग 185 किलोमीटर लम्बाई के एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा। इस संबंध में आज यहाँ राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा बैठक में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सैद्धांतिक सहमति दी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये दोनों एक्सप्रेस-वे मध्यप्रदेश के विकास के लिये महत्वपूर्ण सौगात होंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि इन दोनों एक्सप्रेस-वे के लिये भूमि राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी तथा इनका निर्माण केन्द्रीय सड़क परिवहन विभाग करवायेगा। इन एक्सप्रेस-वे के समीप नये लॉजिस्टिक पार्क और टाउनशिप कहाँ विकसित हो सकते हैं, इसकी भी योजना बनायें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित 2021 किलोमीटर लम्बाई के सात मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने पर भी सहमति दी। इन मार्गों में चापड़ा से नेवरी-देवास-उज्जैन-बड़नगर- बदनावर-पेटलावद-थांदला होते हुए गुजरात सीमा तक, छिंदवाड़ा से परासिया-मटकुली- पिपरिया-बरेली-सिलवानी-गैरतगंज-बेगमगंज-राहतगढ़-खुरई से खिमलासा तक, सागर-गढ़ाकोटा-दमोह-कटनी-ब्यौहारी-मझोली से बरगवां तक, जबलपुर-जबेरा-नोहटा-दमोह-हटा-सिमरिया-अमानगंज-पन्ना-अजयगढ़ से कालिंजर तक, कुक्षी-बाघ-सरदारपुर-बदनावर-बड़नगर-इंगोरिया-उन्हेल-नागदा-जावरा तक, चाबी- शाहपुरा-उमरिया-ताला-जयसिंग नगर से छत्तीसगढ़ सीमा तक, डबरा-भितरवार- नरवर-सतनवाड़ा-शिवपुरी-गोरस तक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर जितने भी रेल्वे ओव्हर ब्रिज की आवश्यकता है, उनके प्रस्ताव सेतु भारतम कार्यक्रम के तहत तैयार करवाये जाये। इन राष्ट्रीय राजमार्गों पर अत्याधुनिक यातायात सिग्नल व्यवस्था बनायी जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नये एक्सप्रेस-वे की सहमति के लिये मंत्री श्री गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश में तेजी से राष्ट्रीय राजमार्गों के काम हो रहे हैं। प्रदेश में उनके विजन के अनुसार आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर निर्माण किये जायेंगे। उक्त दोनों एक्सप्रेस-वे प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिये महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे।
बैठक में पूर्व में घोषित राष्ट्रीय राजमार्गों में से लगभग 2611 किलोमीटर में से 900 किलोमीटर के मजबूतीकरण के लिये करीब 493 करोड़ रूपये की स्वीकृति भी दी गयी। छतरपुर में 14 किलोमीटर के बायपास निर्माण को राष्ट्रीय राजमार्गों के अधीन सम्मिलित करने की स्वीकृति दी गई। बताया गया कि मध्यप्रदेश में पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई 5195 किलोमीटर थी, अब 2611 किलोमीटर नये राष्ट्रीय राजमार्गों की अधिसूचना तथा 2383 किलोमीटर की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने से प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई 10 हजार 189 किलो मीटर हो गयी है। बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, वाणिज्य-उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह सहित केन्द्रीय परिवहन विभाग तथा राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
| |
मंथन न्यूज शिवपुरी। शिवपुरी की प्रभारी कलेक्टर नेहा सिंह मारव्या के दमनात्मकपूर्ण रवैए के खिलाफ अब सभी पत्रकार संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए इस आंदोलन के लिए संयुक्त मोर्चा बना लिया है। अब इस संयुक्त मोर्चा के बैनर तले पत्रकार 31 जनवरी से कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। अब पत्रकारों ने नेहा मारव्या के खिलाफ चल रहे आंदोलन को तेज करते हुए मध्यप्रदेश शासन से उनसे कलेक्टर का प्रभार वापस लेने की मांग की है। संयुक्त मोर्चा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 13 जनवरी को प्रभारी कलेक्टर के रूप में कमान संभालने वाली नेहा मारव्या लगातार पत्रकारों के खिलाफ दमनात्मकपूर्ण आदेश निकाल रहीं हैं। सर्वप्रथम प्रभारी कलेक्टर द्वारा पत्रकारों को जनसुनवाई में प्रतिबंधित करने का फरमान सुनाया गया उसके बाद गणतंत्र दिवस समारोह की कवरेज के लिए अनावश्यक बाधाएं उत्पन्न की गईं और हाल ही में उन्होंने पत्रकारों के लिए जिला चिकित्सालय में प्रवेश पर भी तमाम नियम कायदे लगाते हुए अघोषित प्रतिबंध सा लगा दिया है जिसके खिलाफ शिवपुरी जिले के समूचे पत्रकार एकजुट होकर उनके खिलाफ 25 जनवरी से आंदोलन करते आ रहे हैं। आंदोलन के प्रथम चरण में पत्रकारों ने 26 जनवरी पर जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में आयोजित मुख्य समारोह में भागीदारी नहीं की, बल्कि तात्याटोपे के शहीद स्थल पर गणतंत्र दिवस मनाया। साथ ही पत्रकारों ने उक्त शासकीय आयोजन की कवरेज भी नहीं की और न ही उसे प्रकाशित किया। आंदोलन के अगले चरण में पत्रकारों ने निर्णय लिया कि पत्रकार शासकीय प्रेसनोटों का बहिष्कार करेंगे। इसी बीच प्रभारी कलेक्टर ने एक नया फरमान सुनाते हुए पत्रकारों के जिला चिकित्सालय में भी प्रवेश पर अनावश्यक बाधाएं उत्पन्न कर दीं। मजबूरन आज पत्रकारों को एक बार फिर एकजुट होना पड़ा और संयुक्त मोर्चे का गठन करते हुए पत्रकारों ने अब कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने का मन बना लिया है जिस संबंध में पत्रकारों ने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को एक सूचना भी प्रेषित कर दी जिसमें उन्होंने 31 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने की बात कही है। इस आंदोलन को समूचे जिले के पत्रकारों के साथ-साथ तमाम अन्य संगठनों का समर्थन भी प्राप्त होता दिखाई दे रहा है।
अनावश्यक की जिद में आंदोलन हुआ तेज
प्रभारी कलेक्टर नेहा सिंह मारव्या की अनावश्यक जिद में पत्रकारों के इस आंदोलन ने न सिर्फ पत्रकारों को एकजुट कर दिया, बल्कि उनके हिटलरशाही रवैए के कारण आंदोलन और भी तेज हो गया। बीते दो दशकों से भी अधिक समय में ऐसा पहली बार देखने में आ रहा है कि पत्रकार इतनी बड़ी संख्या में एकजुट हुए हैं। पत्रकारों की प्रथम चरण में मांग सिर्फ इतनी थी कि प्रभारी कलेक्टर कलेक्ट्रेट अथवा जिला पंचायत कार्यालय से अलग सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर खेद प्रकट करे और आगे से पत्रकारों के खिलाफ इस तरह की कोई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही न करें, लेकिन उनकी अनावश्यक की जिद ने आंदोलन को गति प्रदान कर दी।
मंथन न्यूज भोपाल - मध्यप्रदेश के जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री और संगठन की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र के लिए प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कन्नोज, इटावा, हमीरपुर, महुआ, चरखारी, ललितपुर, झांसी में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। कार्यकर्ताओं की इन बैठकों का आयोजन गत सप्ताह हुआ। इन बैठकों से कार्यकताओं में उत्साह का संचार हुआ।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कांग्रेस-सपा संगठन की विसंगति, प्रधानमंत्री श्री मोदी की जनकल्याण योजनाओं और भाजपा की विकास की ललक के संबंध में कार्यकर्ताओं को अपने विचारों से अवगत करवाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी मेहनत से जुट जाने का आव्हान भी किया। उत्तरप्रदेश में बुंदेलखण्ड और कानपुर अंचल में डॉ. मिश्र अगले सप्ताह इस तरह के सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे।
मप्र जन अभियान परिषद के वाइस प्रेसिडेंट और बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राघवेन्द्र गौतम कल से दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास पर रहेंगे। जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक द्वारा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार श्री गौतम भोपाल से सड़क मार्ग से चलकर 31 जनवरी को शिवपुरी आएंगे।1 फरबरी को श्री गौतम ग्वाल समाज के सामूहिक विवाह संम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में मानस भवन में भाग लेंगे।श्री गौतम बीजेपी नेता भानू दुबे तरुण अग्रवाल और पत्रकार लालू शर्मा के निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे। श्री गौतम शाम को एडवोकेट श्री अशोक अग्रवाल द्वारा आयोजित सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे।2 फरवरी को श्री गौतम बैराड़ के नजदीक आदिवासी बस्ती नेहरगढ़ा में आनन्दम उत्सव के तहत वस्त्र वितरण में भाग लेंगे।आनन्द उत्सव जन अभियान परिषद और मंगलम द्वारा आयोजित किया गया है।श्री गौतम नर्मदा यात्रा के संबन्ध में स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करेंगे
मुख्यमंत्री की घोषणाएँ
|
हर बच्चे को स्कूल भेजे
शिलान्यास
मंथन न्यूज शिवपुरी -_कोलारस के ग्राम बेरखेड़ी में कोलारस पब्लिक स्कूल के संचालक अनिल ठाकुर द्वारा छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के स्टाफ सहित पहुंचकर आदिवासी बस्ती में गरीब जरूरतमंदों को नवीन कंबल एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया। जैसे ही ग्रामीणों ने गर्म वस्त्रों को देखा तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। इतनी भीषण सर्दी में विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं ने उन्हें सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरित किए। कम्बल पाकर बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और खुशी जाहिर की। विद्यालय संचालक अनिल ठाकुर ने बताया कि गरीबों में करीब 150 नये कम्बल एवं वस्त्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि समय-समय विद्यालय द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय द्वारा संचालित किए जाते रहेंगे।