विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में देश-विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों का सप्ताह में तीन दिन शनि, रवि तथा सोमवार को गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित हो सकता है। मंदिर समिति इन तीन दिनों में अधिक भीड़ के चलते विद्वत परिषद द्वारा पूर्व में लिए गए इस निर्णय को लागू करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो सप्ताह में तीन दिन 50 फीट दूर बैरिकेड्स के पीछे से भक्तों को दर्शन होंगे।
मंदिर प्रशासक अवधेश शर्मा ने बताया महाकाल मंदिर में शनिवार से सोमवार तक दर्शनार्थियों की संख्या अधिक रहती है। वर्तमान में केवल रविवार को ही बाहर से दर्शन व्यवस्था रहती है। पूर्व में विद्वत परिषद् ने सप्ताह में तीन दिन बाहर से दर्शन व्यवस्था रखने का निर्णय लिया था। अब इस पर अमल करने की योजना है।
कलेक्टर को व्यवस्था की जानकारी देकर नई व्यवस्था लागू की जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार को भीड़ अधिक थी। इसके चलते दिनभर सूर्यमुखी गेट, डीगेट, जलद्वार आदि पर विवाद होते रहे। वीआईपी को गर्भगृह से दर्शन करते देख आम दर्शनार्थियों में रोष नजर आया। नतीजतन विद्वत परिषद के निर्णय को लागू करने का निर्णय लिया गया।
Post a Comment