बोर्ड परीक्षाओं में पर्यवेक्षकों और केंद्राध्यक्षों के मोबाइल पर भी रोक

मंथन न्यूज़ भोपाल -हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो रही परीक्षाओं में केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक इस बार से मोबाईल का उपयोग नहीं कर पाएंगे। परीक्षा के दौरान उन्हें अपना मोबाइल केंद्राध्यक्ष को जमा करना होगा। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया है।
mobile 2017127 20573 27 01 2017
पिछले साल तक केवल छात्रों को ही परीक्षा के दौरान मोबाइल या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने पर रोक हुआ करती थी। लेकिन, इस बार से इसमें पर्यवेक्षकों को भी शामिल कर लिया गया है।
मंडल के अधिकारियों ने बताया कि कई बार परीक्षा के दौरान परीक्षक मोबाइल का उपयोग करते हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों का ध्यान भटकता है। अगर वे मोबाइल पर बात करते है तो भी परीक्षार्थियों को दिक्कत होती है। इस कारण अब परीक्षा के दौरान केंद्राध्यक्ष और उक्त केंद्र के सभी पर्यवेक्षक अपने मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे। उन्हें अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर केंद्राध्यक्ष को जमा करना होगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद वे अपना मोबाइल ले सकेंगे।
जब्त हो सकता है मोबाइल
मंडल के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के दौरान अगर पर्यवेक्षक अपने पास मोबाइल रखे हुए मिलते हैं तो उनका मोबाइल जब्त भी किया जा सकता है। उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए उन्हें मोबाइल न रखने के निर्देश का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य किया गया है।
सीसीटीवी कैमरे भी लगवा सकेंगे
अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष चाहें तो सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगवा सकते हैं। इसके लिए केंद्राध्यक्ष पहले अपनी ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे और इसके बाद जो भी इसका बिल होगा उसका भुगतान बाद में मंडल की ओर से उन्हें कर दिया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे उन केंद्रों में फायदेमंद हैं जो केंद्र संवेदनशील हैं और जहां परीक्षा नकल की संभावना ज्यादा होती है।
                                        पूनम पुरोहित