मंथन न्यूज़ भोपाल -राजधानी में ट्रैफिक सुधार के लिए रेतघाट स्थित रोटरी समेत ट्रैफिक सिग्नल वाले 12 चौराहों पर लगी रोटरी हटाने और 4 मार्गों को साइलेंस जोन बनाने के के संबंध में बुधवार को फैसला हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के प्रस्तावों पर फैसले के लिए बुधवार को यातायात समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। एडीएम जीपी माली की अध्यक्षता में यह बैठक दोपहर 3 बजे से होगी।

इन प्रस्तावों पर हो सकता है फैसला
- राजधानी में 4 स्थानों पर साइलेंस जोन बनाए जाने हैं, इनमें नर्मदा हॉस्पिटल से नेशनल हॉस्पिटल मार्ग, बोट क्लब, नूतन कॉलेज मार्ग व एक अन्य मार्ग शामिल है।
- गुरूदेव गुप्त चौराहे से बोर्ड ऑफिस चौराहे तक सड़क के बीच डिवाइडर पर ऊंची रैलिंग लगाई जानी है, जिससे ट्रैफिक के बीच सड़क पार करने के दौरान होने वाले हादसों को रोका जा सके।
- जेल पहाड़ी मार्क पर डिवाइडर बनाया जाना है। इस मार्ग पर पीक ऑवर में भारी ट्रैफिक दबाव के कारण राहगीरों को परेशानी होती है।
- राजधानी में 12 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे होने के साथ साथ रोटरी भी मौजूद हैं। यहां से रोटरी हटाई जानी है, लेकिन नेताओं की प्रतिमा लगी होने के कारण यह रोटरी नहीं हट पा रही हैं। इनमें रेतघाट स्थित भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा की प्रतिमा, रोशनपपुरा पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा भी शामिल है।
- शहर के अंदर मिसरोद से बैरागढ़ तक बीआरटीएस मार्ग में वाहनों की रफ्तार 40 किलोमीटर तय की जानी है।
पूनम पुरोहित
Post a Comment