तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने कौशल विकास शिविर में बाँटे प्रमाण-पत्र

मंथन न्यूज़ -तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में प्रधानमंत्री कौशल विकास शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। श्री जोशी ने आईएलएफएस सेंटर का निरीक्षण भी किया।

श्री जोशी ने कहा कि बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण दिलवायें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित बच्चों को रोजगार से जोड़ना पहली प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री हेमंत देशमुख ने कहा कि बच्चे अपने हुनर का पूरा उपयोग करें। सफल प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव शेयर किये।
                                  पूनम पुरोहित