मंथन न्यूज़ खरगोन-मध्यप्रदेश के खरगोन स्थित जिला मुख्यालय में 2,576 लोगों ने कचरा जमा करने वाली गाड़ियों में डस्टबिन का कूड़ा खाली कर अपनी तरह का पहला विश्व रिकॉर्ड कायम किया. सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये अंजाम दिये गये इस कारनामे में करीब 90 प्रतिशत बच्चे शामिल थे.
उन्होंने बताया कि इस अनूठी मुहिम के तहत खरगोन कस्बे के 2,576 बाशिंदे सड़क के दोनों ओर कतार बनाकर खड़े हुए और कचरा जमा करने वाली चार पहिया गाड़ियों में सिलसिलेवार तरीके से डस्टबिन का कूड़ा खाली किया. इस मुहिम की खास बात यह थी कि रहवासियों ने तरल और ठोस कचरे को अलग-अलग रंगों के डस्टबिन में जमा किया था. दोनों तरह के कचरे को अलग-अलग गाड़ियों में खाली किया गया. पूनम पुरोहित
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस के दक्षिण-पूर्व एशिया प्रमुख मनीष विश्नोई ने बताया कि इस कारनामे के लिये खरगोन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम विश्व रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र जारी किया गया है.
Post a Comment