मंथन न्यूज़ जबलपुर -कटनी एसपी द्वारा पुलिसकर्मियों के मीडिया से बातचीत पर लगाई गई पाबंदी को गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह सही मानते हैं। उन्होंने कहा कि जांच का काम गोपनीय होता है। सरकारी सेवा शर्तों में जांच सार्वजनिक नहीं की जा सकती है। 24 घंटे एसपी मीडिया से बात नहीं कर सकते। जरूरी होने पर प्रेसवार्ता की जाती है। वैसे भी मीडिया से बात के लिए जनसंपर्क अधिकारी हैं। गृहमंत्री मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर आए थे।

गृहमंत्री ने छिंदवाड़ा के एसपी गौरव तिवारी को काबिल अफसर बताते हुए कहा कि इसी वजह से उन्हें बड़ा जिला दिया गया है। एसपी गौरव तिवारी के उस आदेश जिसमें पुलिस स्टाफ के भ्रष्टाचार पर टीआई के खिलाफ कार्रवाई होगी पर गृहमंत्री ने कहा कि ये कानूनीतौर पर संभव नहीं है।
जब तक कि स्टाफ के भ्रष्टाचार में टीआई की संलिप्तता साबित न हो जाए। उन्होंने साफ किया कि सरकार भी भ्रष्टाचार के खिलाफ है। श्री सिंह ने कहा कि एसपी गौरव दो साल पहले पुलिस हेड क्वार्टर से जिस आदेश के जारी होने की बात कह रहे हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इस तरह का आदेश निकला है, तो उसकी समीक्षा सरकार करेगी।
प्रदेश में हाई अलर्ट
मप्र के आतंकियों के निशाने पर होने की इंटेलिजेंस रिपोर्ट मिलने पर गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। कहीं भी कोई घटना नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने माना कि गोपनीय रिपोर्ट में कई शहर संवेदनशील हैं।
आंकड़े नहीं कार्रवाई देखें
बाल अपराध को लेकर मप्र के बढ़ते आंकड़ों के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि आंकड़ों से कुछ नहीं होता। मप्र में हर मामले में एफआईआर दर्ज की जाती है। इसलिए आंकड़े ज्यादा दिख रहे हैं। अन्य राज्यों में ऐसा नहीं होता।
- मीडिया को कवरेज करने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। न ही मैंने इस तरह का कोई भी आदेश लिखित और मौखिक जारी किया है। - शशिकांत शुक्ला, एसपी कटनी
पूनम पुरोहित
Post a Comment