जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने आज प्रशासनिक अधिकारियों को ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आवश्यक सहायता राशि दिलवाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अमले द्वारा प्रारंभिक सर्वे और किसानों को पूरी सहायता दिलवाने के संबंध में निर्देश दिए। जिला प्रशासन यह भी अध्ययन करेगा कि बीमा योजना से किसानों को पात्रता के अनुसार सहायता राशि जल्द से जल्द प्राप्त हो जाए। आज अधिकारियों के एक दल ने भी जिले के प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। मंत्री डॉ. मिश्र ने दतिया के ग्राम सिकन्दरा, जोहरिया, पखारा, गोपालपुरा, काराहार, वनवास, कमरारी, विजयपुर, कटीली, हथलव, गणेशखेड़ा, नुनवाह और कारा ग्रामों में फसलों का निरीक्षण किया।
पूनम पुरोहित
Post a Comment