भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रतीक खरे ने बताया कि झांसी से खजुराहो के बीच फोरलेन रोड निर्माण की वृहद योजना की स्वीकृति केन्द्र सरकार की ओर से मिल गई है। 31 जनवरी को केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी और मुख्यमंत्री श्री चौहान बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में समारोहपूर्वक फोरलेन निर्माण के लिए आधार शिला रखेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं की अगवानी एक हजार चार पहिया वाहनों से की जाएगी। 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे दोनों नेता खजुराहो विमान तल पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पौने एक बजे छतरपुर पहुंचकर बहुप्रतिक्षित फोर लेन की मांग को अमली जामा पहनाने के लिए समारोहपूर्वक आधारशिला रखेंगे।
बाक्स में खबर
राज्यमंत्री ने दिया था केन्द्रीय परिवहन मंत्री को मांग पत्र
राज्यमंत्री ललिता यादव ने जिला मुख्यालय छतरपुर में सागरकानपुर और रीवा ग्वालियर नेशनल हाईवे पर वाहनों के लगातार बढ़ते दवाब के मददेनजर दिल्ली जाकर केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बायपास फोरलेन रोड निर्माण के लिए एक मांग पत्र दिया था, जिस पर श्री गड़करी ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया था। इसी के तहत 31 को आधारशिला रखी जाएगी। राज्यमंत्री श्रीमती यादव ने पत्र में छतरपुर जिले के सडक़ मार्ग की दृष्टि से पिछड़े होने का हवाला देकर कहा था कि शहर में बायपास रोड न होने से भारी वाहन शहर के मध्य से होकर गुजरते हैं जिससे आवागमन में परेशानी होती है और अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके साथ ही वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण जैसी समस्याओं से लोग त्रस्त हैं। इस कारण छतरपुर में फोरलेनस बायपास रोड का निर्माण करना जरूरी है। बताया गया है कि इस बड़े प्रोजेक्ट के तहत झांसी से छतरपुर आने वाले नेशनल हाईवे पर बायपास रोड राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत स्वीकृत हो चुका है तथा वर्तमान में भूअर्जन की कार्यवाही चल रही है, जबकि सागरछतरपुर नेशनल हाईवे पर बायपास के लिए लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग सागर के अंतर्गत सर्वे की कार्यवाही की जा रही है। इससे रोड के निर्माण से बनाया जाने वाला बायपास रोड छतरपुर के लिए रिंगरोड का काम करेगा।
पूनम पुरोहित
Post a Comment