ग्‍वालियर संभाग में शिवपुरी जिले में हुआ किसानों की फसल का सर्वाधिक फसल बीमा

मंथन न्यूज़  शिवपुरी-- रवी फसल बीमा योजना के तहत ग्‍वालियर संभाग में शिवपुरी जिले में सर्वाधिक किसानों की फसलों का बीमा कराया गया है। जिले में रवी फसल के दौरान 27 हजार 631 ऋणी किसानों की 77 हजार 602 हेक्‍टेयर क्षेत्र और 03 हजार 36 अऋणी किसानों की 1 हजार 497 हेक्‍टेयर क्षेत्र की फसल का बीमा किया गयाहुआ Image result for kisaano ki pic