मंथन न्यूज़ भोपाल -मध्य प्रदेश के कटनी में हुए 500 करोड़ के हवाला कांड पर राज्यमंत्री संजय पाठक का इस्तीफा मांगा तो कांग्रेसियों ने जमकर पुलिस के डंडे खाए. प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव आईसीयू में भर्ती हुए तो शिवराज सरकार को चौतरफा घेरने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने नजरें मध्य प्रदेश में गढ़ा दीं.
हाईकमान ने हवाला कांड के साथ कांग्रेसियों की पिटाई की पूरी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को सौंपी और उन्हें तुरंत मध्य प्रदेश के दौरे पर भेजा.
भोपाल पहुंचने के बाद तन्खा ने अस्पताल में भर्ती अरुण यादव से मुलाकात की और वहां से सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की ओर रवाना हुए. लेकिन अस्पताल से कांग्रेस कार्यालय पहुंचते ही तन्खा के तेवर बदल गए. संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री संजय पाठक के सवाल पर तन्खा ने यहां तक कह डाला कि इन्वेस्टीगेशन हुए बिना हवाला कांड से ऐसे किसी का नाम नहीं जोड़ सकते.
तन्खा के भोपाल पहुंचने के कुछ ही देर के बाद मंत्री संजय पाठक के कथित हवाला कांड पर कांग्रेस भी बर्फ की तरह पिघलती नजर आ रही है.
कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज की रिपोर्ट तैयार करने के लिए हाईकमान के निर्देश पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भोपाल पहुंचे तो तेजतर्रार तेवरों के साथ, लेकिन एयरपोर्ट से पीसीसी कार्यालय पंहुचते ही तन्खा के तेवर ढीले पड़ गए.
अचानक तन्खा के सुर बदले तो मंत्री संजय पाठक को सीधे-सीधे घेर रही कांग्रेसी सकते में आ गए. माना जा रहा है कि तन्खा के इस बयानों को भूनाने का भाजपा कोई मौका नहीं छोड़ेगी.
पूनम पुरोहित
Post a Comment