ग्वालियर -मंथन न्यूज़ ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन में घुस रहा युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया युवक एयरफोर्स की ड्रेस में घुस रहा था ,युवक का नाम विहुल शाक्य, ग्वालियर के नदी पार टाल का निवासी है विहुलकी शादी कुछ दिनों बाद होने वाली है खुद को एयरफोर्स कर्मी बताकर की थी सगाई, ससुराल वालों को दिखाने के लिए एयरफोर्स में जा रहा था, एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारियों को ने विहुल को पकड़ा, महाराजपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है
Post a Comment