हात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

pm at rajghat 2017130 1289 30 01 2017मंथन न्यूज़ दिल्ली -राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उनको शत-शत नमन

इसके बाद प्रधानमंत्री राजघाट पहुंचे जहां उन्‍होंने बापू की समाधी पर पुष्‍प अर्पित किए। उनके अलावा राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति भी राजघाट श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
सुबह बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद देशभर में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रख कर बापू और देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। महात्मा गांधी का निधन 30 जनवरी 1948 को दिल्ली में हुआ था।
खादी ग्रामाद्योग ने गांधीजी के खादी को बढ़ावा देने के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए एनडीएमसी के साथ मिलकर कनॉट प्लेस में विशालकाय चरखा स्थापित किया है। खादी से जुड़ी यादें ताजा करने के लिए संग्रहालय भी बनाया है।
चरखे व संग्रहालय का उनकी पुण्यतिथि (30 जनवरी) के अवसर पर संभवत: प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। चरखे के पास बापू की पहचान रहे तीन बंदर भी स्थापित किए जा रहे हैं। संग्रहालय में वर्षों पुराने करीब 100 चरखे रखे जाएंगे। चरखा स्थापित करने और संग्रहालय बनाने का काम पूरा हो गया है।
                                                पूनम पुरोहित