एम्स में एमआरआई की सुविधा शुरू

मंथन न्यूज़ भोपाल -एम्स भोपाल में एमआरआई की सुविधा शुरू हो गई है। करीब महीने भर से ट्रायल के तौर पर अस्पताल में एमआरआई की जा रही थी। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि एम्स दिल्ली की तर्ज पर एमआरआई की फीस करीब 3 हजार रुपए रखी गई है। 
Image result for -एम्स hospital pic
अलग-अलग तरह की एमआआई की फीस में थोड़ा फर्क है। सीटी स्कैन की सुविधा भी अस्पताल में शुरू हो गई है। अभी तक प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में एमआरआई की सुविधा नहीं होने से मरीजों को करीब छह हजार रुपए फीस देकर निजी केन्द्रों में सोनोग्राफी कराना पड़ रही थी।  
                                      पूनम पुरोहित