मंथन न्यूज़ भोपाल -बजरिया इलाके में एक 10 वीं की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी छात्रा के घर में घुस गया था। जहां उसने छात्रा के परिजनों के साथ मारपीट कर शादी का दवाब बनाया। घटना के बाद परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दे दी। बजरिया पुलिस के मुताबिक चांदबड़ स्टेशन बजरिया में रहने वाले 18 वर्षीय छात्रा निजी स्कूल में दसवीं क्लास में पढ़ती है।

दो माह उसके पड़ोस में रहने वाला वासुदेव चौहान उसको कोचिंग आते जाते समय पीछा कर परेशान किया करता था। पीड़िता उसकी हरकत को अनदेखा कर देती थी। शुक्रवार रात आरोपी जबरन पीड़िता के घर में घुस आया और परिजनों के सामने छात्रा पर शादी करने का दवाब बनाने लगा, परिजनों आरोपी की इस हरकत का विरोध किया।
इस पर आरोपी ने छात्रा के परिजनों के साथ मारपीट कर दी। इस पर परिजनों ने आरोपी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इधर, कोहेफिजा के शहीद नगर में भी 12 वीं की छात्रा से छेड़खानी के मामले में पीड़िता के पिता के दोस्त लईक उर्फ रईस खान को गिरफ्तार किया गया है।
पूनम पुरोहित
Post a Comment