केपीएस द्वारा आदिवासी बस्ती में बच्चों से बंटवाए कंबल सर्दी में कंबल पाकर ग्रामीणों ने की खुशी व्यक्त, बच्चों को दिया आशीर्वाद

 मंथन न्यूज शिवपुरी -_कोलारस के ग्राम बेरखेड़ी में कोलारस पब्लिक स्कूल के संचालक अनिल ठाकुर द्वारा छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के स्टाफ सहित पहुंचकर आदिवासी बस्ती में गरीब जरूरतमंदों को नवीन कंबल एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया। जैसे ही ग्रामीणों ने गर्म वस्त्रों को देखा तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। इतनी भीषण सर्दी में विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं ने उन्हें सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरित किए। कम्बल पाकर बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और खुशी जाहिर की। विद्यालय संचालक अनिल ठाकुर ने बताया कि गरीबों में करीब 150 नये कम्बल एवं वस्त्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि समय-समय विद्यालय द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय द्वारा संचालित किए जाते रहेंगे।