मंथन शिवपुरी प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या पहले तो पत्रकारो से उलझती रही खुब लोकप्रियता हासिल करती रही अब तीन के प्रभार में प्रभारी कलेक्टर नेहा और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है| शिवपुरी में शुक्रवार को मंत्री यशोधरा राजे को क्राफ्ट रोड और तीन सड़कों का भूमि पूजन करना है ।लेकिन प्रभारी कलक्टर नेहा मारव्या ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी है | जिससे सियासत गरमा गई है|
दरअसल कार्यक्रम एजंडा लेकर गए मंत्री यशोधरा के पीए गगन सक्सेना को प्रभारी कलक्टर ने पत्र थमाकर उलटे पाँव लौटा दिया| अनुमति नहीं मिलने से मंत्री यशोधरा भड़क गई है और उन्होंने इस मामले की शिकायत चीफ सेकेट्री से की है|वहीं मंत्री यशोधरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिवपुरी पहुँच चुकी है| लंबे समय से दोनों के बीच गहमागहमी की चर्चा चल रही थी लेकिन अनुमति नहीं देने के बाद इस बार विवाद की स्थिति बनी हुई है
मंथन न्यूज मुबंई ! देश की सबसे अमीर नगरपालिका पर शिवसेना का दबदबा कायम है. 227 सीटों में से 226 सीटों के नतीजे आ गए हैं। 84 सीटों के साथ शिवसेना ने मुंबई के गढ़ को बचाने में कामयाबी हासिल की है। वहीं, भाजपा के खाते में 81 सीटें आई हैं। कांग्रेस को महज 30 सीटें मिली हैं। नतीजों को देखते हुए कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी पार्टी के नेता नारायण राणे ने हार का ठीकरा संजय निरुपम के सिर फोड़ा था।तो वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने परली की 10 में से आठ सीटों पर मिली शिकस्त की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है।
महाराष्ट्र नगर पालिका में शिवसेना के बाद दूसरी नबंर पर आयी भाजपा पार्टी के प्रदर्शन से बेहद खुश है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पहली बार भारतीय जनता पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिली। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।
बीएमसी में मिली भाजपा को मिली भारी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता किरीट सोमैय्या ने कहा भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा। मुंबई ने विकास और पारदर्शिता को चुना। इस रास्ते पर हम अपने मित्र पक्ष को भी साथ लेकर चलेंगे।
बीएमसी चुनाव में कांग्रेस के निराशाजक प्रदर्शन के बाद मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संजय निरुपम ने कहा कि मैं जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं। मैं पार्टी के लिए लगातार काम करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी के बड़े नेता लगातार पार्टी के काम और मेरे बारे में बयान देते रहे। यह उनके पार्टी विरोधी प्रचार का ही नतीजा है
वहीं, शुरुआती बढ़त पर शिवसेना खेमे में जश्न का माहौल था लेकिन अब बताया जाता है कि भाजपा के बराबर पर आ जाने से उद्धव ठाकरे नतीजों से नाखुश बताए जा रहे हैं।
मंथन न्यूज शिवपुरी ! खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 24 फरवरी 2017 शुक्रवार को शिवपुरी नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती सिंधिया 24 फरवरी को प्रातः 8.30 महाशिवरात्रि पर्व पर श्री सिद्धेश्वर मंदिर में पूजन, प्रातः 09.45 बजे जाॅर्डन रोड का भूमिपूजन (महल सरांय से स्टेडियम के सामने वाली रोड तक) प्रातः 10.30 बजे जिला खेल परिसर शिवपुरी में चल रहे आॅल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से भेंट, प्रातः 11.15 बजे नवनर्मित क्राफ्ट रोड़ का लोकापर्ण, दोपहर 12 बजे खिरनी नाका तिराहा शिवपुरी पर सौनचिरैया से भूतपुलिया रोड का भूमिपूजन, दोपहर 12.30 बजे मिर्ची बाजार से आॅरिएण्टल चैराहा तक विधायक निधि से पेबर ब्लाॅक व अन्य निर्माण कार्य का भूमिपूजन, दोपहर 01 बजे कत्थामील के पीछे ठकुरपुरा में मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अटल आश्रय का भूमिपूजन, अपराह्न 03 बजे कार्यकर्ताओं व पार्षदों से भेंट करने के उपरांत शिवपुरी से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।
म.प्र के जलसंसाधन जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश टुडे इंटरनेशनल ऑटो शो में इन्दौर के गौड़ ब्राम्हण सेवान्यास और सर्व ब्राम्हण समाज को कमश: एक लाख एवं डेढ़ लाख का चेक भेंट किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरण शर्मा ने प्रदेश टुडे इंटरनेशनल ऑटो शो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री मणडल के मंत्री रूस्तम सिहं और पारस जैन भी मोजुद थें !
मंथन न्यूज शिवपुरी ! कहीं लचीले कानून से बखौफ तो नहीं है इन कुकृत्य करने वाले हैवानों की ताकत
जिले में बढ़ते बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले चिंताजनक
एक और महिला से बलात्कार,दो नाबालिगों का अपहरण
कहीं लचीले कानून से बखौफ तो नहीं है इन कुकृत्य करने वाले हैवानों की ताकत
बीते साल में जाते-जाते बालाश्रम बालयौन शोषण मामले के बाद नये साल में भी इस तरह के मामलों में ईजाफा होता ही जा रहा है। अभी तो नये साल का दूसरा ही महीना चल रहा है एैसे में शिवपुरी जिले का नाम किसी भी काम में भले ही आगे ना हो लेकिन यहाँ आये दिन बलात्कार एवं छेडछाड की घटनाओं ने इसे नंबर वन की फेहरिस्त में ऊपर की श्रेणी में लाकर खडा कर दिया है। सरकार जितनी गंभीरता से इन मामलों को लेते हुए कानून में कठोरता ला रही है तो इन हैवानों के हौसले भी दिन प्रतिदिन बढते ही जा रहे हैं एैसे में विचारणीय प्रश्र यह है कि कहीं लचीले कानून से बखौफी तो नहीं है इन कृत्य करने वालों हैवानों की प्रेरणा। संजय आया आजाद विचार अभी हाल ही में शिवपुरी के मनियर में दुर्दांत वारदात को अंजाम देते हुए एक 9 वर्षीय मासूम को बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने के अंजाम को जुमा-जुमा सात दिन भी नही हुए थे कि एक बार फिर जिले के पिछोर और दिनारा थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर एक अन्य मामले में सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम भौराना में कल शाम अपने घर आरोपी हाकिम पुत्र हजारी जाटव के कुए पर पानी भरने गर्ई युवती बलात्कार का शिकार हो गई। हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस ने गिरफ्तारियाँ की है। यदि विस्तारपूर्वक आपको बताऐं तो बताया जाता है कि 40 वर्षीय विवाहित युवती पड़ौस में स्थित आरोपी के खेत पर पानी भरने गई उस दौरान आरोपी खेत पर अकेला था और कुए के पास झाडिय़ां लगी हुई थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने विवाहित युवती को दबोच लिया और उसके साथ बलात्कार कर डाला। हालांकि पुलिस की कार्यशैली भी इन मामलों में काबिले तारीफ है कि इनके द्वारा इन मामलों को जल्द ही निपटाने के प्रयास भी तेज किये गये हैं उसके बाद भी यह मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले में बीते रोज हुई इन वारदातों की बात करें तो इनमें से दिनारा थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया गया है तथा आरोपी देवेन्द्र रजक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कट्टा भी बरामद किया गया है। लडकियों के अपहरण मामले में भी पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग के अपहरण की पहली घटना पिछोर थाना क्षेत्र के बाचरौन गांव में घटित हुर्ई। फरियादी कल्याण पुत्र सूरज कर्ण निवासी बाचरौन ने थाने आकर रिपोर्ट लिखार्ई कि उसकी नाबालिग पुत्री कल्पना (बदला हुआ नाम)का अपहरण आरोपी कल्लू उर्फ प्रदीप पुत्र काशीराम जाटव निवासी बांसगढ़ करैरा तथा उसके दो अन्य साथियों ने कर लिया है। आरोपीगण फरार है और उसकी पुत्री भी लापता बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी कल्लू और दो अन्य आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 363 और 366 का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जबकि अपहरण की दूसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव में घटित हुई। दो दिन पहले फरियादी गायत्री रजक की पुत्री घर से लापता हो गई जब इसके बारे में फरियादी ने पता किया तो विदित हुआ कि आरोपी देवेन्द्र रजक उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 363 और 366 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी देवेन्द्र रजक को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है वहीं युवती को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी देवेन्द्र के कब्जे से अवैध कट्टा भी बरामद कर उसके विरूद्ध आम्र्स एक्ट का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि कानून के नाम पर ना डरने वाले इन दरिंदों का क्या इलाज है कि यह अपनी आदतों से बाज आयें और समाज में एक सौहार्द का वातावरण निर्मित करते हुए यह राष्ट्र के निर्माण में सहयोग दे