सोशल मीडिया पर प्रदर्शन ठीक नहीं, शाह की डांट सुननी पड़ती है : चौहान

मंथन न्यूज़ भोपाल -आईएसआई एजेंट के रूप में भाजपा कार्यकर्ता का नाम सामने आने का मसला रविवार को भाजपा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भी उछला।
nkchouhan 2017212 224837 12 02 2017
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी नेताओं को अपने से जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं के बैकग्राउंड की जानकारी होना चाहिए। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि साफ और स्वच्छ छवि के लोग ही पार्टी से जुड़ें।
उन्होंने कहा कि मप्र सरकार की पुलिस ने निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की है। यह सरकार की उपलब्धि है और इसे लोगों तक पहुंचाना चाहिए।
अमित शाह की डांट सुनना पड़ती है
प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने इस मामले पर सोशल मीडिया में पार्टी पर लग रहे आरोपों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी सोशल मीडिया पर इन आरोपों का जवाब नहीं दे पाई। सोशल मीडिया पर हमारा परफॉरमेंस बेहतर नहीं होने के कारण मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की डांट सुननी पड़ती है।
                                    पूनम पुरोहित