मंथन न्यूज शिवपुरी ! शहर के गांधी पार्क में गुरूवार को सगीतमंयी रामकथा का शुभारंभ हो गया !यह कार्यक्रम 12 फरवरी तक जारी रहेगा ! कथा में बोलते हुये संत ज्ञानयुक्तानंद ने बताया कि अगर इस देश में राजनेता व संत दोनो मिल जाए तो राम राज्य आने में देर नही लगेंगी ! इसके अलावा उन्होनें रामकथा के दौरान राम के विभिन्न प्रसंगों के बारे में विस्तृत रूप से भक्तों को बताया ! राम कथा में ज्ञानयुक्तानंद के अलावा वीर श्रागांनन्द अम्बालिका बाई धर्मावती बाई कल्पना बाई विनिता बाई ने भी प्रवचन दिय!
कथा के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रहलाद भारती , विधायक कोलारस रामसिहं यादव , व काग्रेंस नेता बैजनाथ सिहं मौजुद रहें ! वही शुक्रवार 10 फरवरी को मानस भवन से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुयें वापस मानस भवन पँहुचेगी ! कथा प्रतिदिन 12बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित होगी !
कथा के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रहलाद भारती , विधायक कोलारस रामसिहं यादव , व काग्रेंस नेता बैजनाथ सिहं मौजुद रहें ! वही शुक्रवार 10 फरवरी को मानस भवन से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुयें वापस मानस भवन पँहुचेगी ! कथा प्रतिदिन 12बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित होगी !
Post a Comment