मंथन न्यूज शिवपुरी ! खजुराहो से गायब हुआ बच्चा खजुराहो के पुरानी बस्ती की हटवाड़ा निवासी सुरेंद्र लखेरा के पुत्र पार्थ लखेरा जिसकी उम्र महज 7 वर्ष इस बच्चे को कल किसी अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया ! कल पूरा दिन और रात खोजने के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चल सका था। वहीँ आज बच्चे की लाश छतरपुर के धमोरा गांव के एक कुँए से प्राप्त हुई है। घटना को सुन कर व देख कर ऐसा लगता है जैसे मानवता नाम की चीज ही नहीं रही।घटना से पूरे खजुराहो नगर गमगीन है और सन्नाटा पसरा हुआ है। जिस तरह से बालक का शव प्राप्त हुआ है उसकी पीठ पर स्कुल बैग अब भी टंगा हुआ है। नजारा देख कर सभी के रोंगटे खड़े हो गए और दिल दहल गया।स्कूल से निकलने के बाद बच्चा जब घर नहीं पहुंचा तो शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी परंतु खजुराहो नगर से 50-60 किलोमीटर दूर मिलना बड़ा संदेह व्याप्त करता हैं।कि बच्चे को अगवा कर मारा गया है।अब तक घटना और हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है कि क्यों इस अबोध बालक को अगवा किया गया और क्यों मौत के घाट उतारा गया।परंतु जिसने भी यह अपराध किया है निश्चित रूप वह पिसाच प्रवत्ति का रहा होगा।
मानवता को तार-तार कर देने वाली इस घटना के बाद से ही बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Post a Comment