मंथन न्यूज ग्वालियर। अंकल प्लीज़, आपने हमारा प्रिंस देखा है क्या....? आंटी प्लीज़, हमारा प्रिंस खो गया है,कही आपने देखा क्या...?......जबाब भले नकारात्मक मिल रहा हो,लेकिन थोड़ी सी निराशा के साथ बच्चो की यह टोली दुगने उत्साह,और उम्मीद की फिर नई किरण के साथ फिर बढ़ जाती है आगे,नए आगन्तुक से पूछने....! लोग हतप्रभ हो जाते हे मासूम नोनिहालो के इस प्रेम को देखकर......।
ग्वालियर के तानसेन नगर में 8 साल का"प्रिन्स" कोई इंसान नही बल्कि इन सभी बच्चो का प्यारा ओशियन शिप प्रजाति का" डॉगी" हे ,जो बीते 3 रोज़ पहले कही गुम हो गया।वो गुम क्या हुआ मानो इन मासूमो के चेहरे की मुस्कान ही छीन ले गया। पुरे गली-मोहल्ले में मासूमो की यह टोली उसे ढूढ़ने निकल गयी और जब सफलता हाथ नही लगी तो नया तरीका ईज़ाद कर लिया।
साहिल,अंकिता, पारुल,सृजल,मनु,सम्राट,संध्या,यशवंत ने अपने हाथों से तख्तियां बना ली। तख्तियों में 'मिसिंग प्रिंस'लिखकर डॉगी का रंगीन फोटो चिपका हे तो कुछ तख्तियों में "माय डिअर प्रिंस इज मिसिंग,प्लीज़ हेल्प अस" लिखा हुआ है। 3 दिन में इन बच्चो ने उम्मीद नही छोड़ी है।बुझे मन से माता- पिता के कहने पर भले ये स्कूल चले जाते हे किन्तु वापस आते ही इकट्ठे होते है और हाथों में तख्तियां उठाकर निकल जाते हे अपने प्रिन्स को ढूढ़ने...।आलम यह होता है कि इन्हें खुद के खाने- पीने की भी चिंता नही रही है।किसी भी स्थिति में यह मासूम अपने प्रिंस को ढूंढकर घर लाना चाहते है। मोहल्ले के लोग भी इन बच्चो के पशु प्रेम से अभिभूत हे और उसे ढूढ़ने में सहयोग कर रहे हे।
-////---------------
कुछ खाया भी होगा कि नही-साहिल
मेरे बिना प्रिंस कुछ खाता भी नही था।10 साल के साहिल का कहना हे की स्कूल जाने से पहले उसे खाना खिलाकर जाता था और आने के बाद उसे फिर खाना खिलाकर में खाता था।3 दिन से भूखा होगा मेरा प्रिंस। आँखों में आंसू भरकर साहिल का कहना था कि पता नही बेचारे को कुछ खाने मिला होगा या नही....।किस हाल में होगा हमारा प्रिंस.....???
-----------/;--------–
खाना- पीना तक भूल गए बच्चे.....
साहिल के पिता गोपीचंद अग्रवाल का कहना है कि प्रिन्स इन सब बच्चो का लाडला था और वो इन सबके साथ खूब खेलता था।उसके गुम हो जाने के बाद बच्चो ने ठीक से खाना तक नही खाया है।
माँ सविता का कहना है कि सारे बच्चे दिन भर उदास रहकर उसे ढूढ़ने में जुटे रहते है।कॉलोनी के सारे बच्चो का खिलौना था प्रिन्स...
भगवान् करे वो जल्दी घर आ जाये....।
ब्रजेश तोमर
Post a Comment