पीएससी के साथ दो और परीक्षाएं, गैट-सिविल जज के उम्मीदवार संकट में

Image result for psc ki picमंथन न्यूज़ राज्य सेवा परीक्षा- 2012 के बदले शेड्यूल ने सैकड़ों उम्मीदवारों को परेशानी में डाल दिया है। पहले शासकीय अवकाश के दिन परीक्षा रखने की गलती करने वाले पीएससी पर उम्मीदवार फिर से शेड्यूल तय करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। जिस दिन परीक्षा रखी गई है, उसी दिन दो अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी हैं।

पीएससी ने राज्यसेवा और वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए पहले 10 फरवरी की तारीख तय की थी, लेकिन परीक्षा के ठीक दो दिन पहले बुधवार को पीएससी ने तारीख आगे बढ़ाने का एलान कर दिया। संत रविदास जयंती के शासकीय अवकाश को इसकी वजह बताया गया। बदले शेड्यूल के मुताबिक अब 12 फरवरी (रविवार) को परीक्षा होगी।
उम्मीदवारों की शिकायत है कि 12 फरवरी को ही दो और बड़ी परीक्षाएं होना हैं। इनमें से एक राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गैट) और दूसरा प्रदेश की सिविल जज फाइनल परीक्षा है।
दोनों ही परीक्षाओं में शामिल हो रहे कई उम्मीदवारों को राज्य सेवा- 2017 में भी शामिल होना है। एक ही दिन परीक्षा होने से ऐसे सभी उम्मीदवारों के सामने संकट खड़ा हो गया है कि वे एक परीक्षा के लिए दूसरी परीक्षा को छोड़ दें। उम्मीदवारों के मुताबिक दो अन्य परीक्षाओं की तारीख पहले से तय थी। ऐसे में पीएससी को छात्रों का भविष्य देखते हुए अपनी तारीख बदलना चाहिए।
अब किसी तरह का बदलाव नहीं
लोक सेवा आयोग की सचिव रेणु पंत के मुताबिक, शासकीय अवकाश के कारण एक बार परीक्षा आगे बढ़ा दी गई है। अब तिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
                                         पूनम पुरोहित