मंथन न्यूज़ जबलपुर -निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर रोक लगाने सरकार विधानसभा सत्र में फीस नियंत्रण कानून की घोषणा कर सकती है। निजी स्कूलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बनाई गई कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। ये बयान सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने दिया। उन्होंने कहा कि नए शिक्षण सत्र के पहले फीस नियंत्रण के संबंध में जनहितैषी घोषणा की जा सकती है।

राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के थ्री डी थिएटर, शोध कक्ष का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री विजय शाह ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि निजी स्कूलों पर प्रभावी नियंत्रण कैसे लागू हो? इसे लेकर कमेटी तमाम बिन्दुओं पर विश्लेषण कर रिपोर्ट तैयार कर रही है।
उन्होंने माना कि निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता ठीक नहीं होने से अभिभावक भी निजी स्कूलों का रुख करते हैं। भविष्य में सरकारी स्कूलों में भी बेहतर सुधार देखने मिलेगा।
जुलाई के पहले होगी संविदा भर्ती
स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर मंत्री शाह ने कहा कि 31 हजार संविदा शाला शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नए सत्र के पहले जुलाई माह तक नियुक्तियां भी कर दी जाएंगी।
नई भर्ती में डीएड, बीएड कर चुके या फर्स्ट स्टेज पास आउट कर चुके हैं उन्हें भी परीक्षा में बैठने की पात्रता देने पर विचार किया जाएगा। मॉडल स्कूलों में शिक्षक, स्टॉफ की कमी पर मंत्री शाह ने दावा कि जुलाई के पहले मॉडल स्कूलों में भी शिक्षकों की नई भर्ती कर दी जाएगी।
पूनम पुरोहित
Post a Comment