मंथन न्यूज़ शिवपुरी शिवपुरी में उज्जैन महाकाल की सवारी की तर्ज पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ की सवारी 23 फरवरी को नगर भ्रमण पर निकलेगी, उददेश्य यह है कि भक्तों को अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठान पर बाबा का स्वागत और उनका आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस मौके पर शहर को सजाया और संवारा जा रहा है। बाबा सिद्धेश्वर नाथ के स्वागत के लिए भक्तगण आतुर हैं। शिवपुरी जिले के वासियो को पहली बार शिवपुरी में बाबा सिद्धेश्वर नाथ की सबारी देखने का सोभाग्य प्राप्त होगा !
पहली बार बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं और लोग घर और दुकानों से बाबा की सवारी पर पुष्प वर्षा करेंगे। वहीं शोभा यात्रा का सैकड़ों स्थानों पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। कहीं मिठाई, ठंडाई, शीतलपेय तो कहीं पुड़ी सब्जी और कचौड़ी वितरण कर शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया जाएगा। खास बात यह है कि इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी और ड्रॉन सेेे पुष्प वर्षा आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
Post a Comment