
मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिहं चौहान की सार्थक सोच ही कहेंगें कि उन्होने मिल बॉचे मंध्यप्रदेश कार्यक्रम की शुरूवात की कार्यक्रम सार्थक और बुनियादी तौर पर अच्छा और सराहनीय रहा शिवराज सिहं चौहान का बच्चों के उन्मुखीकरण के लिय जैसा कि माध्यमिक प्राथमिक शालाओ में मंत्रीयों अधिकारीयों ओर अन्य प्रतिनिधियों का वॉलन्टियर के तौर पर जाना बच्चों के बीच अपना अनुभव साझॉ करना एक अनोखा ही नजारा था! सभी वॉलन्टियर के सहयोग से मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आशा के अनुसार इस प्रेरणा दयी कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक हो सका! वॉलन्टियर बच्चो के बीच पहुचे बच्चो की ऑखो में अपने अतिथियों का इन्तजार अतिथियो ने बच्चों से अपने अनुभव आदर्शो संस्कारो संस्करणों की प्रेरणा , पाठ का वाचन महापुरूषो की यादे साझॉ किया तो! बच्चों की उत्सुक्ता , उत्साह ने देश के भविष्य का ढाचॉ रच दिया ! वॉलन्टियर का बच्चों के साथ अपने बचपन में खो जाना निश्चित एक अलग ही अलख जगा देने बाला नजारा था! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यही नजारा और ओतप्रोत कर देने वाली भावना ओर बच्चो मे खो जाकर बच्चे हो जाने की भावना को ताजा करने के उद्देश्य से ही इस कार्यक्रम को संजोया होगा निश्चित तौर पर शिवराज सिहं चौहान का यह प्रयास सफल भी हुया ! पर अब शासन प्रसासन हमारे युवा ओर जनप्रतिनिधियो की जिम्मेदारी है कि मिल बॉचे कार्यक्रम महज एक दिन के ओपचारिकता में ना सीमते शासकिय स्कूल में सुधार के लिय भी शिवराज सिंह चौहान की यह पहल हमारे बच्चे जो देश का भविष्य है को गड़ने में महत्वपूर्ण है शिवराज सिंह चौहान का बच्चों के प्रति स्नेह तो देखने को मिलता ही रहता है ! यहि कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज जी ने बच्चों के लिय मिल बॉचे कार्यक्रम की शुरूवात कर समाज के सभी वर्गो चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी जनप्रतिनिधी हो या यूवा सभी को आगें आने का आग्रह किया क्योकि मनोस्मृति में आगें बडने के लिय आदर्शो और उत्साहवर्धन की जरूरत पडती है इस हेतु वॉल्टियर को भी इस नेक कार्य हेतु अपनी जबाबदेही स्वीकार कर लेगी चाहिय कि जिस स्कूलो में वोलंटियर बच्चो के लिय मार्गदर्शक बन उनकी प्रेरणा बने तभी हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिहं चौहान का मिल बॉचे कार्येक्रम सफल माना जायेगा
आगे प्रयास आपका और हमारा होगा
Post a Comment