पिता ने सोए हुए तीन साल की मासूम का घोंटा गला, मौत

 मंथन न्यूज़ शहडोल। घरेलू कलह के चलते पिता ने अपनी तीन साल की मासूम बच्ची की सोते में गला घोंटकर हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसलिए बच्ची के सिर पर हाथ फेरता रहा। बच्ची जब काफी समय तक नहीं उठी तो मां और दादी उसे जगाने पहुंची। लेकिन तब तक परी की जान जा चुकी थी।crime 2017215 20357 15 02 2017
दरअसल, उसका रात में पत्नी और मां से जमीन बेचने को लेकर विवाद हुआ था। इसी के बाद उसने रात को बच्ची की हत्या कर दी। घटना शहर के सोहागपुर थानांतर्गत वार्ड नंबर 12 की है। आरोपी पिता श्याम त्रिपाठी (38) पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
मां-पत्नी करते थे शादी के खर्च का जिक्र, जिससे था नाराज
श्याम अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचना चाहता था। लेकिन मां और पत्नी यह कहकर नहीं बेचने दे रहे थे कि उसकी दो बेटियां हैं। आरोपी इस बात से नाराज था कि बार-बार बेटी की शादी का खर्च बताकर उसे जमीन नहीं बेचने दी जा रही है, इसलिए उसने बेटी को ही मार डाला। जानकारी मुताबिक श्याम फिलहाल बेरोगार था। खर्च के लिए ही वो जमीन बेचना चाहता था। उसे गांजा व अन्य नशे की भी आदत थी।
-