मंथन न्यूज़ भोपाल -हनुवंतिया के बाद अब पर्यटन स्थल पचमढ़ी में पूरी कैबिनेट एक बार फिर साथ बैठेगी। कैबिनेट के साथ पर्यटन कैबिनेट की बैठक 15 फरवरी को होगी। इसके अलावा विधायकों की समस्याओं को दूर करने की जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि विधायकों ने मंत्रियों के कामकाज और समय न देने को लेकर संगठन में शिकायतें की हैं।
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की दोनों बैठकें पचमढ़ी के होटल चंपक में होंगी। इसमें बजट को लेकर एक बार फिर चर्चा होगी। दरअसल, मंगलवार को हुई बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास और उद्योग विभाग के मंत्रियों ने कम बजट मिलने पर आपत्ति उठाई थी।
वित्त विभाग के साथ इन विभागों के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। विभाग ने विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले 2017-18 के बजट अनुमान लगभग तैयार कर लिए हैं, इस पर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मंत्रियों की अलग से बैठक भी होगी।
इसमें इन्हें विधायकों की समस्याएं सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। साथ ही मैदानी सक्रियता बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा, क्योंकि बार-बार समझाइश के बावजूूद मंत्रियों ने प्रभार के जिलों में दौरे नहीं बढ़ाए हैं।
पूनम पुरोहित
Post a Comment