भोपाल-इंदौर सहित बड़े जिलों का प्रभार वानखेड़े ने अपने पास रखा

Image result for lataवानखेड़े ayog photoमंथन न्यूज़ भोपाल -राज्य महिला आयोग में चार नई सदस्यों की नियुक्ति के बाद संयुक्त बेंच ने जिला मुख्यालयों में सुनवाई शुरू कर दी है। इसके लिए आयोग अध्यक्ष लता वानखेड़े ने पांचों सदस्यों के बीच जिलों का बंटवारा भी कर दिया है। सदस्यों को उनके गृह जिलों का प्रभारी बनाया गया है। आयोग में अध्यक्ष एवं 5 सदस्यों की 3 संयुक्त बेंच हो गई हैं। इसलिए अब आयोग ने जिला मुख्यालयों पर सुनवाई की पहल शुरू कर दी है। अध्यक्ष वानखेड़े का कहना है कि अब तीन स्थानों पर एक साथ सुनवाई की जा सकती है। इस तरह पुराने मामलों का निराकरण जल्दी हो सकेगा।

जिलों के प्रभार बंटे
आयोग अध्यक्ष ने सभी सदस्यों गंगा उइके, प्रमिला वाजपेयी, अंजू बघेल, संध्या राय एवं सूर्या चौहान के बीच जिलों का बंटवारा कर दिया है। भोपाल, इंदौर व जबलपुर जैसे बड़े शहरों के साथ गृह जिले सागर का प्रभार उन्होंने अपने पास रखा है। इनके अलावा उज्जैन, रायसेन, विदिशा, देवास, रतलाम, मंदसौर एवं नीमच जिले के मामलों की सुनवाई भी वह स्वयं करेंगी। गंगा उइके को होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला एवं डिंडोरी। प्रमिला वाजपेयी को गृहजिला ग्वालियर के साथ शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, आगरमालवा, नरसिंहपुर एवं आलीराजपुर। अंजू बघेल को रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं कटनी। संध्या राय को मुरैना के साथ श्योपुर, भिंड, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्नाा, दमोह एवं दतिया। उधर सीहोर जिले की सूर्या चौहान को गृह जिले के साथ शाजापुर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार एवं झाबुआ का प्रभारी बनाया गया है।
पैंडिंग मामले पहले
अध्यक्ष ने बताया कि पैंडिंग मामलों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई होगी। हर जिले में दो सदस्यों की संयुक्त बेंच जाकर मामलों की सुनवाई करेगी। हर सदस्य खाली समय में दूसरे सदस्य के जिलों की सुनवाई में शामिल होकर कोरम पूरा करेंगी। अध्यक्ष एक सदस्य के साथ सुविधानुसार किसी भी जिले में जाकर सुनवाई कर सकेंगी।
                                       पूनम पुरोहित