डॉ. महेन्द्र अग्रवाल को राजेन्द्र अनुरागी पुरस्कार

मंथन न्यूज शिवपुरी :  गत दिवस साहित्य अकादमी मप्र संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा आयोजित अलंकरण समारोह मेें गज़़ल के लीजेंड शायर, व्यंग्यकार एवं नई गज़़ल पत्रिका के सम्पादक डॉ. महेन्द्र अग्रवाल को उनकी निबंधात्मक व्यंग्य कृति -स्वरों की समाजवादी संवेदनायें के लिए महामहिम राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली के मुख्य आतिथ्य, श्रीधर पडारकर के सारस्वत आतिथ्य व मनोज श्रीवास्तव प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग के विशिष्ट आतिथ्य, राजेश मिश्र आयुक्त संस्कृति परिषद, डॉ उमेश सिंह निदेशक साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2014 के राजेन्द्र अनुरागी पुरस्कार से  मानस भवन भोपाल में सम्मानित किया गया। विदित हो कि डॉ. महेन्द्र की अब तक पन्द्रह कृतियां प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें 6 गज़़ल संग्रह, चार आलोचनात्मक पुस्तकें तथा पांच व्यंग्य रचनायें हैं। इसी वर्ष उनका व्यवस्थागत भ्रष्टाचार पर केन्द्रित अनूठा उपन्यास ''गिद्धराजÓÓ भी जबलपुर की साहित्यिक संस्था कादम्बरी द्वारा रामानुजलाल श्रीवास्तव सम्मान से पुरस्कृत हुआ है।