मंथन न्यूज शिवपुरी! सिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति के सदस्यों ने श्री रूपेश उपाध्याय एस डी एम शिवपुरी एवम प्रबंध समिति अध्यक्ष की अध्यक्षता मे एक बैठक करके आगामी शिवरात्रि के एक दिन पूर्व 23 फरवरी 2017 को श्री सिद्धेश्वर महादेव की शाही सवारी शिवपुरी नगर के भ्रमण पर निकालने की तैयारी के सम्बन्ध मे चर्चा की.
श्री उपाध्याय ने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के नवीन निर्माण कार्यों, सौंदर्यीकरण आदि की जानकारी दी एवम महाकाल की सवारी की तरह ही सिद्धेश्वर महादेव की शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से निकालने का प्रस्ताव रखा दिये सर्व सम्मति से तय किया गया कि शाही सवारी की रूपरेखा इस प्रकार रहेगी कि आगे घुड़सवार सिद्धेध्वर का ध्वज लेकर चलेंगे इसके बाद शहर के मुख्य वेन्ड शंकर भगवान के गानों की धुन बजाते हुये चलेंगे, स्कूल और अर्धसेनिक बलों के बेन्ड भी शामिल होंगे, शहनाई वादकों के अलावा भजन मंडली भी भजनों की प्रस्तुति देती हुयी चलेँगी, शहर के अखाडों को भी शाही सवारी मे प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, झाँझ मँजीरा चिमटा और डमरू, ढोल, ताशे की ध्वनि से वातावरण गुञ्जायमान होगा. नगर के कम से कम 101 गणमान्य नागरिक सपत्नीक सवारी के साथ चलेंगे, पुरुष सफेद वस्त्रों मे और स्त्रियाँ पीले वस्त्रों मे चलेँगी, उत्सव मंडलों की सहभागिता से शिव- पार्वती, विष्णु- लक्ष्मी, ब्रह्मा-सरस्वती, सीता-राम, लक्ष्मण, हनुमान, राधा- कृष्ण आदि की स्वरूप झँकिया सवारी के साथ चलेँगी,
सुरक्षा दस्तों के घेरे मे शिवपुरी के महादेव श्री सिद्धेश्वर महादेव की फ़ूलॊ से सुसज्जित बग्घी मे मनमोहक सवारी होगी जो नगरवासियों के दर्शन के लिये नगर भ्रमण करेगी. नगरवासी जो सिद्धेश्वर महादेव की शाही सवारी का किसी भी रुप मे हिस्सा बनना चाहते हैं अपनी सहभागिता के लिये श्री सिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति से सम्पर्क करके अपना प्रस्ताव दे सकते हैं. सिद्धेश्वर महादेव सेवा समिति से जुड़ कर इसके सदस्य बनकर शाही सवारी और शिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने के लिये आगे आने की अपील नगरवासियों से समिति द्वारा की गयी
Post a Comment