शिवपुरी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता 10साल से फरार स्थाई वारंटी प्रदीप को किया गिरफ्तार

मंथन न्यूज शिवपुरी ! कोतवाली पुलिस ने 10 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी को  गिरफ्तार किया है प्रदीप बसोड पुत्र लल्ला बसोड़ निवासी कमला गंज गत 10 वर्ष से फरार था जिस पर वर्ष 2001 में आत्महत्या करने का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध था जिसमें न्यायलय जेएमएफसी श्रीमती सविता सिंह के न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था,!