मंथन न्यूज़ शिवपुरी ; मिल बॉचे मध्यप्रदेश ऑनलाइन कार्यक्रम मे शिवपुरी भी अछुता नही रहा मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान के निर्देशानुसार शिक्षा के व्यापीकरण और जन आन्दोलन का रूप देने के लिये प्रदेश के साथ शिवपुरी मे भी व्यापक पैमाने पर पंजीयन हुये!
आगामी 18 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इच्छुक व्यक्ति प्रदेश की शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला में जाकर बच्चों को पाठ्य-पुस्तकों के साथ ही अन्य रुचिकर पुस्तकें भी पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। स्वयं हिन्दी की कोई पुस्तक के किसी अंश का वाचन करेंगे साथ ही बच्चों से भी किसी रुचिकर अंश का वाचन करवायेंगे। वाचन के बाद बच्चों के साथ शैक्षिक संवाद का कार्यक्रम भी होगा।
बीआरसीसी अंगद सिंह ने बताया की डी पी सी शिरोमणि दुबे का मार्गदर्शन और उनके सीएसी , बीएसी के अथक प्रयाश का नतीजा है की शिवपुरी में मिल बॉचेे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन किये गए शिवपुरी व्लॉक में 100 % रजिस्ट्रेशन हो चुके है कार्यक्रम के लिए जनप्रतिनिधि अधि कारी, कर्मचारी तथा अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा भी कार्यक्रम में सहभागिता के लिये सामने आये हैं। इनके भी हुए रजिट्रेशन ( 1 )स्थानीय विधायक खेल एवं युवा कल्याण कैविनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया - पुलिस लाइन ( 2 ) विधायक प्रह्लाद भारती - सतनवाड़ा ( 3 ) जिला अध्यक्ष सुशिल रघुवंशी -पुरानी शिवपुरी ( 4 ) प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या -पुरानी शिवपुरी ( 5 ) s.p सुनील पाण्डेय -राजेशवरी रोड ( 6 ) कमल मोर्ये -पोलिश लाइन (7 ) धेर्येवर्धन शर्मा -सिंह निवास (8 ) नीतू माथुर -करई (9 ) माखनलाल राठौर -छावनी ( 10 ) शिरोमणि दुबे - ठकुरपुरा ( 11 ) पी ,एस गिल -विलोकला (12 ) नरवरिया ceo - खोरधार( 13) ओमप्रकाश शर्मा (ओमी गुरु )-मंशापूरण (14 ) हरिओम राठौर -मदकपुरा (15 ) विभा रघुवंशी -सतेरिया (16 ) भानु दुबे - माधवचोक (17 ) diet प्रंसिपल - छावनी (18 ) brcc -सइसपर (19 ) प्रोमोद भार्गव पत्रकार -कमलागंज( २० ) रूपेश उपाध्याय sdm पुरानी शिवपुरी (21 ) पत्रकार पूनम पुरोहित_ सटेरिया( 22)पत्रकार ब्रजेश तोमर (23 ) मुकेश चौहान इस तरह शहर के कई वरिष्ठ और समृद्ध वयक्तियो ने कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन कराये
प्राइमरी स्कूल 286 रजिस्ट्रेशन 374 मीडिल स्कूल 91 रजिस्ट्रशन 127 अभी भी लागातार जनप्रतिनिधि और युवा एवं अधिकारी कर्मचारी लगातार कार्यक्रम के तहत पंजीयन करा रहे है
आगामी 18 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इच्छुक व्यक्ति प्रदेश की शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला में जाकर बच्चों को पाठ्य-पुस्तकों के साथ ही अन्य रुचिकर पुस्तकें भी पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। स्वयं हिन्दी की कोई पुस्तक के किसी अंश का वाचन करेंगे साथ ही बच्चों से भी किसी रुचिकर अंश का वाचन करवायेंगे। वाचन के बाद बच्चों के साथ शैक्षिक संवाद का कार्यक्रम भी होगा।
बीआरसीसी अंगद सिंह ने बताया की डी पी सी शिरोमणि दुबे का मार्गदर्शन और उनके सीएसी , बीएसी के अथक प्रयाश का नतीजा है की शिवपुरी में मिल बॉचेे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन किये गए शिवपुरी व्लॉक में 100 % रजिस्ट्रेशन हो चुके है कार्यक्रम के लिए जनप्रतिनिधि अधि कारी, कर्मचारी तथा अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा भी कार्यक्रम में सहभागिता के लिये सामने आये हैं। इनके भी हुए रजिट्रेशन ( 1 )स्थानीय विधायक खेल एवं युवा कल्याण कैविनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया - पुलिस लाइन ( 2 ) विधायक प्रह्लाद भारती - सतनवाड़ा ( 3 ) जिला अध्यक्ष सुशिल रघुवंशी -पुरानी शिवपुरी ( 4 ) प्रभारी कलेक्टर नेहा मारव्या -पुरानी शिवपुरी ( 5 ) s.p सुनील पाण्डेय -राजेशवरी रोड ( 6 ) कमल मोर्ये -पोलिश लाइन (7 ) धेर्येवर्धन शर्मा -सिंह निवास (8 ) नीतू माथुर -करई (9 ) माखनलाल राठौर -छावनी ( 10 ) शिरोमणि दुबे - ठकुरपुरा ( 11 ) पी ,एस गिल -विलोकला (12 ) नरवरिया ceo - खोरधार( 13) ओमप्रकाश शर्मा (ओमी गुरु )-मंशापूरण (14 ) हरिओम राठौर -मदकपुरा (15 ) विभा रघुवंशी -सतेरिया (16 ) भानु दुबे - माधवचोक (17 ) diet प्रंसिपल - छावनी (18 ) brcc -सइसपर (19 ) प्रोमोद भार्गव पत्रकार -कमलागंज( २० ) रूपेश उपाध्याय sdm पुरानी शिवपुरी (21 ) पत्रकार पूनम पुरोहित_ सटेरिया( 22)पत्रकार ब्रजेश तोमर (23 ) मुकेश चौहान इस तरह शहर के कई वरिष्ठ और समृद्ध वयक्तियो ने कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन कराये
प्राइमरी स्कूल 286 रजिस्ट्रेशन 374 मीडिल स्कूल 91 रजिस्ट्रशन 127 अभी भी लागातार जनप्रतिनिधि और युवा एवं अधिकारी कर्मचारी लगातार कार्यक्रम के तहत पंजीयन करा रहे है
Post a Comment