खजुराहो नृत्य समारोह 20 फरवरी से शुरू

मंथन न्यूज खजराहो ! विश्व मानचित्र पर भारतीय ऐतिहासिक और पुरातात्विक महात्व का यशोगान करती पावन भूमि खजुराहो में समग्र कलाओं को अभिव्यक्त करता अन्तरराष्ट्रीय स्वरुप के साथ 43वां खजुराहो नृत्य समारोह 20 फरवरी से 26 फरवरी 2017 तक आयोजित होगा।भारतीय शास्त्रीय नृत्य परम्परा के इस समारोह में अब नये आयामों को जोड़कर नवस्वरुप का यह खजुराहो नृत्य समारोह समूचे विश्व में भारत की सांस्कृतिक विविधता, आख्यान, कला परम्परा, देशज ज्ञान परम्परा, गुरु शिष्य परम्परा, घरानों की परम्परा, सृजन सक्रियता, नवप्रयोग और उत्तराधिकार से लब्यप्रतिष्ट कराने तथा भारतीय शास्त्रीय नृत्य परम्परा की यथारुप गरिमा को कायम रखने के उद्देश्य से खजुराहो नृत्य समारोह में भारतीय शास्त्रीय नृत्य रुपों की मुख्य प्रस्तुतियां आयोजित होंगीं।
साथ ही अनुवांशिक गतिविधि नेपथ्य, कलावार्ता, हुनर, आर्ट मार्ट, कला परम्परा और कलाकारों पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन, चलचित्र शीर्षक भी खास आकर्षण का केंद्र होगें।