मंथन न्यूज शिवपुरी !तात्या टोपे परिसर में चल रहे विशाल कुश्ती दंगएक पैर से अपंग नरेन्द्र गुर्जर को नहीं पछाड पाया टीमलल मैं यदि हम रोचकता और रोमांच भरे मुकाबले की बात करें तो आज जो मुकाबला सबसे ज्यादा चर्चा का विषय होकर चर्चित रहा वह था बम्हारी के नरेंद्र और गोरखपुर के पहलवान टीमल के बीच का जहां पर विमल पहले ही एक मुकाबले में एक पहलवान को पछाड़ चुका था उसके बाद दूसरे मुकाबले में जब उसका सामना शिवपुरी के पहलवान सेहुआ तो लोगों ने मुकाबला बराबर होने के बाद भी नरेंद्र को ही जीता माना कुश्ती दंगल के अंतिम दौर के मुकाबले में एक रोचक मुकाबला शिवपुरी बम्हारी के नरेन्द्र गुर्जर और गोरखपुर के पहलवान टीमल के बीच हुआ इस मुकाबले की खास बात यह रही कि नरेन्द्र गुर्जर एक पैर से अपंगता से पीडित होने के बाद भी आखरी तक डटा रहा जबकि वहाँ देखने वाले दर्शकों का अनुमान था कि टीमल जो नरेन्द्र से हेल्थ में भी भारी भरकम सा लग रहा था वह इसे कुछ ही पलों में हरा देगा लेकिन नरेन्द्र ने यह मुकाबला डंटकर लड़ा और इसे बराबरी पर लाकर ही दम लिया।
Post a Comment