कहीं लचीले कानून से बखौफ तो नहीं है इन कुकृत्य करने वाले हैवानों की ताकत

मंथन न्यूज शिवपुरी ! कहीं लचीले कानून से बखौफ तो नहीं है इन कुकृत्य करने वाले हैवानों की ताकत
जिले में बढ़ते बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले चिंताजनक
एक और महिला से बलात्कार,दो नाबालिगों का अपहरण
कहीं लचीले कानून से बखौफ तो नहीं है इन कुकृत्य करने वाले हैवानों की ताकत
बीते साल में जाते-जाते बालाश्रम बालयौन शोषण मामले के बाद नये साल में भी इस तरह के मामलों में ईजाफा होता ही जा रहा है। अभी तो नये साल का दूसरा ही महीना चल रहा है एैसे में शिवपुरी जिले का नाम किसी भी काम में भले ही आगे ना हो लेकिन यहाँ आये दिन बलात्कार एवं छेडछाड की घटनाओं ने इसे नंबर वन की फेहरिस्त में ऊपर की श्रेणी में लाकर खडा कर दिया है। सरकार जितनी गंभीरता से इन मामलों को लेते हुए कानून में कठोरता ला रही है तो इन हैवानों के हौसले भी दिन प्रतिदिन बढते ही जा रहे हैं एैसे में विचारणीय प्रश्र यह है कि कहीं लचीले कानून से बखौफी तो नहीं है इन कृत्य करने वालों हैवानों की प्रेरणा। संजय आया आजाद विचार अभी हाल ही में शिवपुरी के मनियर में दुर्दांत वारदात को अंजाम देते हुए एक 9 वर्षीय मासूम को बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने के अंजाम को जुमा-जुमा सात दिन भी नही हुए थे कि एक बार फिर जिले के पिछोर और दिनारा थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर एक अन्य मामले में  सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम भौराना में कल शाम अपने घर आरोपी हाकिम पुत्र हजारी जाटव के कुए पर पानी भरने गर्ई युवती बलात्कार का शिकार हो गई। हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस ने गिरफ्तारियाँ की है। यदि विस्तारपूर्वक आपको बताऐं तो बताया जाता है कि 40 वर्षीय विवाहित युवती  पड़ौस में स्थित आरोपी के खेत पर पानी भरने गई उस दौरान आरोपी खेत पर अकेला था और कुए के पास झाडिय़ां लगी हुई थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने विवाहित युवती को दबोच लिया और उसके साथ बलात्कार कर डाला। हालांकि पुलिस की कार्यशैली भी इन मामलों में काबिले तारीफ है कि इनके द्वारा इन मामलों को जल्द ही निपटाने के प्रयास भी तेज किये गये हैं उसके बाद भी यह मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले में बीते रोज हुई इन वारदातों की बात करें तो इनमें से दिनारा थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया गया है तथा आरोपी देवेन्द्र रजक  को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कट्टा भी बरामद किया गया है। लडकियों के अपहरण मामले में भी पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग के अपहरण की पहली घटना पिछोर थाना क्षेत्र के बाचरौन गांव में घटित हुर्ई। फरियादी कल्याण पुत्र सूरज कर्ण निवासी बाचरौन ने थाने आकर रिपोर्ट लिखार्ई कि उसकी नाबालिग पुत्री कल्पना (बदला हुआ नाम)का अपहरण आरोपी कल्लू उर्फ प्रदीप पुत्र काशीराम जाटव निवासी बांसगढ़ करैरा तथा उसके दो अन्य साथियों ने कर लिया है। आरोपीगण फरार है और उसकी पुत्री भी लापता बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी कल्लू और दो अन्य आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 363 और 366 का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जबकि अपहरण की दूसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा गांव में घटित हुई। दो दिन पहले फरियादी गायत्री रजक की पुत्री घर से लापता हो गई जब इसके बारे में फरियादी ने पता किया तो विदित हुआ कि आरोपी देवेन्द्र रजक उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 363 और 366 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी देवेन्द्र रजक को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है वहीं युवती को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी देवेन्द्र के कब्जे से अवैध कट्टा भी बरामद कर उसके विरूद्ध आम्र्स एक्ट का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि कानून के नाम पर ना डरने वाले इन दरिंदों का क्या इलाज है कि यह अपनी आदतों से बाज आयें और समाज में एक सौहार्द का वातावरण निर्मित करते हुए यह राष्ट्र के निर्माण में सहयोग दे