सर्वे: मोदी का जादू कायम, अगर आज हुए चुनाव तो बीजेपी को 298 सीटें

मंथन न्यूज़-कांग्रेस और समूचा विपक्ष भले ही मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो गया हो, लेकिन 2019 के चुनाव में भी नरेंद्र मोदी का ही डंका बजने के आसार हैं. आज तक और इंडिया टुडे के सर्वे में कांग्रेस की डूबती नैया को सहारा मिलता नहीं दिख रहा है.

आज तक और इंडिया टुडे ने अपने ओपिनियन सर्वे में मोदी सरकार पर देश की राय जानने की कोशिश की गई. सर्वे के मुताबिक अभी चुनाव हुए तो एनडीए को 349 सीटें मिल सकती हैं. यूपीए को 75 और अन्य को 119 सीटें मिलने का अनुमान है.

अगर वोट फीसदी की बात करें तो सर्वे में एनडीए को 42 फीसदी और यूपीए को 28 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. गठबंधन को छोड़ पार्टी के हिसाब से सीटों पर नजर डालें तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होगी जो अकेले ही बहुमत हासिल कर लेगी. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 298 सीटें, कांग्रेस को 47 और अन्य को 198 सीटें मिल सकती हैं.

नरेंद्र मोदी स्पष्ट विजेता  

सर्वे बता रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. सर्वे में पीएम मोदी लोकप्रियता के मामले में इंदिरा गांधी से 16 फीसदी आगे हैं. मोदी को 33 फीसदी लोगों ने पीएम के तौर पर सबसे बेहतर नेता माना वहीं इंदिरा गांधी को 17 फीसदी लोगों ने बेहतरीन पीएम माना.

आज तक के इस सर्वे में इन राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12,178 लोगों की राय पूछी गई. 68% लोग ग्रामीण और 32% लोग शहरी इलाकों में रहने वालों ने इसमें हिस्सा लिया. सर्वे के मुताबिक अगले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले के लिए विपक्ष में राहुल गांधी सबसे बेहतर विकल्प होंगे. इसके बाद नीतीश कुमार और सोनिया गांधी का नाम रहा.

सर्वे में शामिल 21 फीसदी लोगों ने मानना कि साल 2019 के चुनाव में मोदी से मुकाबले के लिए विपक्ष के पीएम प्रत्याशी के रूप में राहुल गांधी सबसे बेहतरीन विकल्प होंगे. 13 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार को बेहतर विकल्प माना.  12 फीसदी लोगों ने सोनिया गांधी को बेहतर विकल्प माना. 22 फीसदी लोगों ने किसी भी तरह की राय नहीं दी.