मंथनन्यूज शिवपुरी । पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र रघुवंशी के घर रात्रि लगभग 2:00 बजे चोरों ने ढावा बोला इस दौरान वीरेंद्र रघुवंशी एवं विभा रघुवंशी अपने घर पर ही ऊपर के कमरे में ही सो रहें थे ।
पर उन्हें घर में चोरो के होने का आभास नही हुआ ।हालांकि चोर वहां से कुछ ले जा पाने में असंभव रहे । पर उनने कमरों के सामान को उथल-पुथल कर खिडकी दरवाजो को तोडा । यहॉ सवाल कानून व्यवस्था पर भी उठता है जब विधायको और जन्प्रतिनिधियो के घर सुरक्षित नहीं । तब आम जनता कहां से सुरक्षित हो सकती है ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जॉच शुरू की एवं चोरो का जल्द पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Post a Comment