मंथनन्यूज शिवपुरी -भाजपा कार्यालय कोठी नं 1 पर 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे भाजपा की कार्यकर्ता बैठक श्री मंत यशोधरा राजे जी सिंधिया (कैविनेट मंत्री) के मुख्य आतिथ्य व् भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी जी की अध्यच्छता में रखी गयी है इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,निगम मंडलो के अध्यछ उपाध्यक्ष,मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी,स्थाई आमंत्रित,विशेष आमंत्रित सदस्य, सांसद,विधायक,पूर्व विधायक , जिला पदाधिकार, भाजपा मंडल अध्यछ महामंत्री ,मंडी अध्यक्ष ,जनपद अध्यक्ष ,मोर्चो के जिला अध्यछ ,प्रकोष्ठ के जिले संयोजक,पार्षद जीते हारे,नगर मंडल पदाधिकारी ,वार्ड अध्यक्ष अपेक्षित रहेंगे ।इस बैठक में कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत व् क्षेत्रीय समस्या की सुनबाई भी की जायेगी। कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि समय पर अपनी उपस्तिथि सुनिश्चित करे ।
-भाजपा जिला शिवपुरी
Post a Comment