जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र गौतम 26 अगस्त को शिवपुरी प्रवास पर रहेंगे

मंथनन्यूज शिवपुरी मप्र जन अभियान परिषद के उपाद्यक्ष श्री राघवेंद्र गौतम कल 26 अगस्त को शिवपुरी प्रवास पर रहेंगे,श्री गौतम कल सुबह 10 बजे अपने ग्रह ग्राम तानपुर में मिल बांचे कार्यक्रम में भाग लेकर स्कूली विद्यार्थियों के बीच पढ़ाएंगे।श्री गौतम दोपहर 12 बजे बीजेपी की जिला बैठक में भाग लेंगे,अपराह्न 4 बजे श्री गौतम मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी अभियान "संकल्प से सिद्धि" को लेकर प्रेस कांफ्रेंस लेंगे।इस अभियान की नोडल एजेंसी जन अभियान परिषद को बनाया गया है।

रिपोर्ट पूनम पुरोहित शिवपुरी
Manthannews.in@gmail.com
9827565468