मंथन न्यूज़ इंदौर आईआईएम इंदौर की स्टूडेंट्स एक्टिविटी काउंसिल और आईआईटी इंदौर के एंटरप्रेन्योर सेल की ओर से १९ और २० अगस्त को आई-५ समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एंटरप्रेन्योर की चाह रखने वाले यंग माइंड्स को न सिर्फ टॉप कार्पोरेट्स से मिलने का मौका मिलेगा बल्कि स्टूडेंट्स को अपने वेंचर को ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाने में मदद भी मिलेगी।
समिट में गेट फंडेड इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाले एंटरप्रेन्योर्स को ‘ग्लोबल 100 ओपन स्टार्टअप प्रोग्राम’ में एंट्री करने का मौका मिलेगा। गेट फंडेड के टॉप ३ स्टार्टअप्स को ग्लोबल १०० ओपन स्टार्टअप प्रोग्राम के सीधे फोर्थ लेवल में एंट्री मिलेगी। इसमें टोटल ५ लेवल होते हैं। इसके साथ ही गेट फंडेड में स्टार्टअप्स फंड रेज भी कर सकते हैं। इसके साथ ही समिट में १० बड़े इन्वेस्टर भी शामिल हो रहे है।
टॉप १०० स्टार्टअप की रैंकिंग में आने का मौका
100 ओपन स्टार्टअप इंडिया के ईको सिस्टम पार्टनरशिप एंड इवेंट्स मैनेजर सुनील पोली ने कहा कि हम आई-5 समिट में इम्पैक्ट क्रिएट कर सस्टेनबल ईको सिस्टम तैयार करना चाहते हैं। आमतौर पर स्टार्टअप्स कस्टमर और रेवन्यू जनरेट होने से पहले ही इनवेस्टर की ओर अप्रोच करते हैं। हमारा ओपन स्टार्टअप मॉडल है जिसमें इन्वेस्टर के बजाए स्टार्टअप के फ्यूचर कस्टमर और पार्टनर को फंड लगाने के लिए कहते हैं। १०० ओपन स्टार्टअप का मकसद टॉप १०० स्टार्टअप की रैकिंग तैयार कर उन्हें मोस्ट वैल्यूबल स्टार्टअप का दर्जा दिलाना है।
लगेगी एंटरप्रेन्योरशिप की क्लास
आई-५ समिट एक मात्र इवेंट है जिसे आईआईटी और आईआईएम मिलकर ऑर्गनाइज करते हैं। इवेंट में ऐसे लोगों को बुलवाया है जो सुपर सक्सेसफुल स्टार्टअप्स के फाउंडर हैं। यंग माइंड्स को ऐसे लोगों को सुनने का मौका मिलना एक तरह से एंटरप्रेन्योरशिप की ट्रेनिंग है। बतौर स्पीकर एक्सिस सिक्योरिटी के अरुण ठुकराल, हब हॉपर के गौतम राज आनंद, चाय पॉइंट के संदेश चिदानंद, अर्बन लैडर के राजीव श्रीवास्तव, लियो बर्नेट के चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर धीरज सिन्हा, टाईई ग्लोबल एंटरप्रेन्योरिशप ऑर्गनाइजेशन के एक्स चेयरमैन वेंकटेश शुक्ला शामिल होने वाले हैं।
Post a Comment