राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहली बार किया राष्ट्र को संबोधित

मंथन न्यूज नयी दिल्ली :  देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहली बार देश के लोगों को संबोधित किया. स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर कोविंद ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, कल देश आजादी की 70वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इसकी पूर्व संध्या पर आप सभी को बधाई. राष्ट्रपति ने कहा कि देश को आजाद करने में अनकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गवायीं, उसके लिए देश उन्हें हमेशा याद करेगा.