राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने भीमनगर में किया आँगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण

मंथनन्यूज भोपाल राजस्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज यहाँ वार्ड-33 स्थित भीमनगर में आँगनवाड़ी केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। श्री गुप्ता ने बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र भी बाँटे। राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश में लगभग 37 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 2600 और वार्ड 35 में 1200 लाड़ली लक्ष्मी हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय बनवाया जायेगा। जिन घरों में शौचालय के लिए जगह नहीं है, उनके घर के नजदीक सुलभ शौचालय बनवाये जायेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के बारे में भी बताया। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।