शिवपुरी- दिनाक मंगलवर 22 अगस्त को शिवपुरी में माधव चौक चौराहे हनुमान मन्दिर पर पूर्व मंत्री एवं मुंगावली विधायक श्री महेंद्र सिंह कालूखेडा जी के स्वास्थ लाभ हेतु महामृत्त्रयुन्जय जाप का पाठ चल रहा है और हनुमान मंदिर पर ही गरीबो को भोजन और मिस्ठान वितण किया गया श्री केसव तोमर पूर्व शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता जी श्री हरवीर सिंह रघुवंशी जी जिला कॉंग्रेस प्रवक्ता, "विजय शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ कॉंग्रेस, श्री राजेंद्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन, श्री अनिल उत्साही जी सेवादल अध्यक्ष, श्री हरीश खटीक शहर सेवादल अध्यक्ष, श्री कपिल भार्गव आई टी.सेल जिलाध्यक्ष एवम श्री पवन शर्मा विधानसभा कोर्डिनेटर यूथ कॉंग्रेस आई .टी .सेल, संजय सांखला जी, " विवेक अग्रवाल पार्षद जी, आकाश शर्माजी पार्षद, " पूर्व पार्षद प्रदीप शर्मा जी " पूर्व पार्षद राजेंद्र (पिंकी )जी " शेलेन्द्र टेढ़िया जी " नीरज तोमर जी,"सोनू राजाबत जी, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरिओम राठौड़ जी, जसराम धाकड जी आदि सभी लोगो ने कालूखेडा जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और महामृत्त्रयुन्जय जाप का पाठ जारी है ये पाठ श्री महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा जी के स्वास्थय लाभ हेतु चलता रहेगा ।
Post a Comment