पर्रिकर का दिग्विजय पर तंज, आप गोवा घूमते रहे और हमने बना ली सरकार

parrikar 2017331 15182 31 03 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली -गोवा में भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़कर सरकार बना ली जिसे कांग्रेस सहन नहीं कर पाई। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर दिग्विजय सिंह पर तंज कसा। पर्रिकर ने कहा कि दिग्विजय गोवा में घूम रहे थे और हमने 48 घंटों के अंदर ही वहां सरकार बना ली।
उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों को ही उनपर भरोसा नहीं था जिसके बाद हमने छोटी पार्टियों से मिलकर सरकार बना ली।
पर्रिकर मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राज्यसभा पहुंचे थे। जब वह बोलने के लिए खड़े हुए तो कांग्रेस ने हंगामा खड़ा कर दिया। कांग्रेस गोवा में भाजपा की सरकार बनने के बाद से भड़की हुई है।
दिग्विजय कांग्रेस गोवा के प्रभारी हैं। उनपर पार्टी विधायकों द्वारा आरोप लगे हैं कि उन्होंने गोवा में सरकार निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखाई इसलिए वह सत्ता से दूर रही। इससे पहले कांग्रेस ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या के आरोप लगाए थे जिसके जवाब में पर्रिकर ने इन सभी आरोपों को खारिज किया।
बता दें कि कांग्रेस में गोवा में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तो वहीं नितिन गड़करी को भाजपा की तरफ से सरकार बनाने के लिए गोवा भेजा गया। जिसके बाद गड़करी ने क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर बहुमत के लिए प्राप्त समर्थन हासिल कर लिया।