मंथन न्यूज़ भोपाल - माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन सेवा 1 फरवरी से शुरू होगी। इसके माध्यम से छात्रों को परीक्षा के दौरान होने वाली मनोवैज्ञानिक, शैक्षणिक और व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में परामर्श दिया जाएगा।

मंडल बुधवार से हेल्पलाइन का प्रथम चरण शुरू करेगा। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी से संबंधित व्यक्तिगत और मनोवैज्ञानिक समसस्याओं का निदान इससे प्राप्त कर सकेंगे।
सुबह 8 से रात 12 तक
हेल्पलाइन सुबह 8 से रात 12 बजे तक काम करेगी। छात्र यहां फोन नंबर 0755-2570248, 2570258 और मोबाइल नंबर 9424495482, 9424495483 पर संपर्क कर सकते हैं।
व्यक्तिगत भी कर सकते हैें संपर्क
अपनी समस्याओं के लिए छात्र और अभिभावक विज्ञान एवं गणित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र , माशिमं परिसर में भी उपस्थित होकर काउंसलर से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन सेवा में मुख्य रूप से परीक्षा के समय होने वाले मानसिक तनाव, परीक्षा का भय, अन्य मनोवैज्ञानिक और व्यक्तिगत समस्याओं पर परामर्श दिया जाएगा।
पूनम पुरोहित
Post a Comment