लीबिया: जहाज टूटने के कारण 100 प्रवासी लापता, 8 की मौत

त्रिपली एएफपी. पश्चिमी लीबिया के तट पर एक जहाज टूटने के कारण 100 से ज्यादा प्रवासी लापता हो गए हैं. लीबिया नेवी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सात लोगों को बचा लिया है. नेवी के प्रवक्ता अयूब कासीम ने बताया कि बचाव दल ने बुधवार को कम से कम सात लोगों को बताया है. वे तट पर करीब तीन दिनों तक रहे.

ये घटना सबराथा शहर के पास हुई है. इससे पहले, बीते हफ्ते लीबिया कोस्टगार्ड ने यूरोप जा रहे 3 हजार प्रवासियों को बचाया था. जबकि इटली ने 2 हजार लोगों की जान बचाई थी. हालांकि पिछले कुछ महीनों में प्रवासियों की संख्या में कई आई है. लीबिया की नौसेना ने कहा कि त्रिपोली के पश्चिमी शहर सबराथा तट के पास यह जहाज दुर्घटनाग्रस्त हुआ. अवैध रूप से यूरोप जाने के लिए इस जगह का इस्तेमाल होता है. 8 शवों को बरामद किया गया.