
1982 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी राकेश मोहन गर्ग ने आयकर विभाग की अन्वेषण विंग के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के हेड के रुप में पदभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद गर्ग ने विभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रुप से अपना व्यवहार अच्छा रखने की नसीहत दी. ताकि करदाता और अफसर के बीच बेहतर तालमेल बना रहे. उन्होंने कहा कि सर्च और सर्वे जैसे मामलो में अधिकारी अपना आपा नहीं खोएं और सहयोग का रवैया अपनाएं.
गर्ग ने कहा कि लिविंग स्टैंडर्ड बढ़ाने के साथ ही ईमानदार करदाता बनना भी जरुरी है. गर्ग के मुताबिक आयकर विभाग ने ऐसा मैकेनिज्म तैयार कर लिया है कि वर्तमान समय में अब कोई भी खर्च छुपाया नहीं जा सकेगा. जैसे-जैसे ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे विभाग के पास पुख्ता सूचनाएं भी एकत्रित हो रही हैं. गर्ग ने कहा कि सरकार के आॅपरेशन क्लीन मनी को आगे ले जाने के लिए एमपीसीजी के सारे अधिकारी प्रतिबद्ध हैं और कर चोरी रोकने का पूरा प्रयास करेंगे.
Post a Comment