मंत्री डाॅ. नरोत्तम ने खिलाड़ियों को खेल वृत्ति प्रदान की

दतिया। जिले के विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालका/बालिका वर्ग के लिए 16 खिलाड़ियों को खेल वृत्ति प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने राजघाट कालोनी स्थित आवास पर एक सादा समरोह में बच्चों को यह राशि प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी श्रीमती मकसूदा मिर्जा, स्टेडियम प्रभारी राजेन्द्र तिवारी, खेल प्रतिनिधि राजू निचरेले, संजू पहलवान आदि उपस्थित रहे। 

जिन खिलाड़ियों को 4800 से लेकर 7200 रूपये की राशि दी गई। उनमें कुश्ती में विश्वजीत पाठक, इंद्रजीत, पाठक, धर्मेन्द्र कुशवाहा, रिहाना बानों तथा कवित कुशवाहा। बास्केट बाॅल में अभय चैबे, महिमा गौतम, बैडमिंटन में आर्यन रावत, जूडो में अनिल यादव, विशाखा पाठक, महिमा पाठक, श्रृति दुबे, शिवानी यादव, कबडडी में साक्षी दांगी, आशीष अहिरवार, ताईकान्डों में देवांश सक्सैना के नाम शामिल हैं। जनसंपर्क मंत्री ने खिलाड़ियों को शुभाकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।