प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले वाराणसी में सड़कों पर आक्रोशित छात्राएं

मंथन न्यूज वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आने से पहले ही छात्राओं का आक्रोश गूंज रहा है। कल रात देर रात महामना मदन मोहन मालवीय की बगिया बीएचयू फिर से अशांत हो उठी। छात्रा से छेड़छाड़ का मामला आज चरम पर है। 

बीएचयू के गेट पर छात्राओं का हुजूम एकत्र है। यह सभी कल रात की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं। इनमें से तो कुछ छात्राओं ने छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं के विरोध में अपने सिर के बाल तक साफ करा दिया है। बड़ी संख्या में छात्राएं बीएचयू के मेन गेट पर एकत्र हैं।

जिन छात्राओं ने अपने सिर के बाल साफ कराए हैं, वो बैचलर ऑफ फाइन आटर्स की छात्राएं हैं। फिलहाल इनको मेन गेट से हटाने की कवायद चल रही है। आरोप है कि बीएचयू के त्रिवेणी संकुल में रहने वाली छात्रा शाम के समय कहीं से वापस हॉस्टल लौट रही थी, उसी दौरान भारत कला भवन के पास कुछ युवकों ने छेडख़ानी की।  जब छात्रा ने ने विरोध किया तो वह लोग अपशब्द बोलते हुए भाग निकले। इस पर छात्रा ने कुछ दूरी पर मौजूद प्रॉक्टरकर्मियों से नाराजगी जताई लेकिन उनकी शिकायत को अनसुना कर समझा बुझाकर लौटा दिया गया। नाराज छात्रा ने जब रात्रि में अन्य साथियों को इसकी जानकारी जानकारी दी तो वह सभी उबाल में आ गए।

कल मध्य रात करीब 12 बजे संकुल गेट पर प्रदर्शन शुरू हो गया। इसकी भनक लगते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अलावा हॉस्टल के वार्डेन सहित बीएचयू के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्रओं को मनाने का भरपूर प्रयास होता रहा लेकिन वह सब मानने को तैयार नहीं हुई। छात्राओं का कहना था कि आए दिन घटनाएं हो रही हैं लेकिन बीएचयू प्रशासन मौन धारण किया हुआ है। दूसरी ओर नवीन महिला हास्टल की छात्रओं के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है।

छात्राओं का आरोप है कि रात बीएचयू कैंपस में भारत कला भवन के पास ऑर्ट्स फैकेल्टी की छात्रा के साथ तीन लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की । शोर मचाने पर भी 20 मीटर दूर खड़े सुरक्षा गार्ड्स ने कोई मदद नहीं की। पीड़ित लड़की ने हॉस्टल आकर वार्डेन से शिकायत की। इसके साथ ही उसने चीफ प्रॉक्टर को भी उसकी सूचना दी। छात्राओं का आरोप है कि जब उनसे शिकायत की गई तो उन्होंने कहा, "पीएम का दौरा है। अभी आप सभी लोग शांत रहिए।"

खिड़कियों पर होते हैं अश्लील इशारे

रश्मि ने बताया,"हॉस्टल की खिड़कियों पर लड़के पत्थर में लेटर लिखकर फेंकते है। खिड़कियों पर खड़ा होने पर लड़कियों को अश्लील इशारे करते हैं। विरोध करने पर कहते है, कैंपस में दौड़ाकर कपड़े फाड़ देंगे। पल्लवी ने कहा, " कैंपस में ही लड़के फिजिकली एब्यूज कर रहे है। कपडे फाड़ने की धमकी तक दी जाती है। कल की घटना के बाद हम सभी को खामोश रहने की चेतावनी दी गयी है। सर्कुलर जारी किया गया है शाम 6 बजे के बाद सुबह में अंधेरे तक लड़कियां ना निकले। ये कैसी आजादी है।

विरोध के दौरान सिर के बाल मुंडवाया

उधर प्रोटेस्ट कर रही बीएफए स्टूडेंट आकांक्षा सिंह ने विरोध के दौरान सिर के बाल मुंडवा लिया। उसका कहना है कि छेड़खानी होते रहे और हर वक्त हम खामोश रहे, ऐसा नहीं हो सकता है।

पीएम मोदी को मेन गेट के रास्ते ही दुर्गाकुंड जाना है। लड़कियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन भी सकते में हैं। इस बीच प्रॉक्टोरियल बोर्ड से लड़कियों की बातचीत फेल हो गई है।

दोषी लड़कों पर कार्रवाई होगी: चीफ प्रॉक्टर

चीफ प्रॉक्टर ओ एन सिंह ने कहा, " लड़कियों को बात करके समझाने की कोशिश हो रही है। सभी दोषी लड़को पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री आज शहर में बीएचयू प्रशासन के माथे पर बल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से दो दिनी वाराणसी दौरा है। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएचयू के आला अधिकारी देर रात तक शांति की अपील करते रहे लेकिन बात नहीं बन पाई।