वाराणसी तुलसी मानस मंदिर से पैदल ही दुर्गा मंदिर पहुंचे मोदी, मां दुर्गा की आरती में हुए शामिल

मंथन न्यूज वाराणसी प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार दोपहर 3 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल रामनाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, समेत कई भाजपा नेताओं ने मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से पीएम मोदी हैलिकॉप्टर से बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने इस सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। बड़ा लालपुर के मंच से मोदी थोड़ी ने महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर वाराणसी से रवाना किया। पीएम ने लोगों को माहामना एक्सप्रेस की सौगात दी है जो वाराणसी को सीधी वडोदरा से जोड़ेगी। यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी।

07:30 pm: तुलसी मानस मंदिर में भगवान राम के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने भगवान की थीम पर जारी किया डाक टिकट।

07:20 pm: तुलसी मानस मंदिर पहुंचे मोदी। जनता ने हर मोदी के नारे से किया स्वागत।

07:00 pm: पीएम मोदी डेरेका से तुलसी मानस मंदिर के लिए हुए रवाना।

05:35 pm: बड़ा लालपुर से डेरेका के लिए हैलिकॉप्टर से रवाना हुए पीएम मोदी। 

05:05 pm: पीएम मोदी वाराणसी में लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। संबोधन के दौरान उन्होंने ने कहा कि मैं बुनकरों और शिल्पकारों को ये सौगात देते हुए अभिनंदन और उनकी प्रगति के लिए शुभकामनाएं देता हूं। ये भारत के सामर्थ्य का परिचय कराने वाली एक ऐसी कथा को संजोये हुए है जो भविष्य के दरवाजे को खोलने की ताकत रखते हैं।

05:00 pm: पीएम मोदी ने महामना एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी। महामना एक्सप्रेस वाराणसी से वरोडरा तक के लिए पहली डायरेक्ट ट्रेेन है। साथ ही उन्होंने ने जल एंबुलेंस व जल शव वाहन का उद्घाटन किया।

04:50 pm: केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा, 300 करोड़ रुपये से बना पं. दीन दयाल हस्‍तकला संकुल राष्‍ट्र की जनता को समर्पित किया गया है। यह संकुल शिल्‍पकारों व बुनकरों की आय को बढ़ाएगा।

04:45 pm: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, पीएम ने गरीबों, किसानों, युवाओं और मजदूरों के लिए जो काम किए हैं उनके लिए उनका अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी के प्रयास से 30 करोड़ लोगों के बैंक एकाउंट खोले गए हैं।  

04:40 pm: पीएम मोदी बड़ा लालपुर के मंच पर पहुंचे। थोड़ी देर में महामना एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी।

04:00 pm: हैलिकॉप्टर से पीएम मोदी बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे। जहां पर पीएम ने इस सेंटर का उद्घाटन किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे।

03:05 pm: राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया

03:00 pm: पीएम मोदी का विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा।

प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय बनारस दौरे पर आयोजित कार्यक्रम और जिन परियोजनाओं सौगात वो काशी की जनता को देंगे, उसका संपूर्ण विवरण नीचे दिया गया है।

22 सितम्बर 2017, मुख्य कार्यक्रम बड़ा लालपुर, डीरेका एवं दुर्गाकुण्ड- 
शाम 8.00 बजे तक मन्दिर में पूजा व दर्शन
शाम 8.05 बजे दुर्गा मन्दिर से डीएल डब्ल्यू गेस्ट हाउस

23 सितम्बर, 2017 मुख्य कार्यक्रम शांहशाहपुर गांव में 
सुबह 9.05 बजे डीएलडब्ल्यू से आराजीलाइन स्थित पशुधन प्रक्षेत्र के लिए रवाना बाया हेलीकाप्टर
सुबह 9.40 बजे स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेंगे
सुबह 10.00 बजे पशुधन प्रक्षेत्र में लगे शिविर का निरीक्षण करेंगे व गौ-पूजन करेंगे
सुबह 10.40 बजे प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र देंगे
सुबह 10.45 बजे लोगों को संबोधित करेंगे
सुबह 11.35 बजे हेलीकाप्टर से  वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना
दोपहर 12.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए होंगे रवाना

इन परियोजनाओं की मिलेगी सौगात (18 परियोजनाओं का लोकार्पण)
- आईपीडीएस के तहत 33/11 केवी कज्जाकपुरा उपकेंद्र और विभिन्न उपकेंद्रों में आठ ट्रांसफार्मरों का क्षमता वृद्धि : 16.20 करोड़
- पं. दीनदयाल उपाध्याय ज्योति ग्राम योजना के तहत गरथौली में 33/11 केवी उपकेंद्र : 7 करोड़ 
- सामनेघाट पुल : 97 करोड़ 
- बलुआ पुल : 92 करोड़ 
- उत्कर्ष बैंक मुख्यालय का उद्घाटन 
- बीएचयू में मालवीय एथिक्स सेंटर : 15 करोड़ 
- पहड़िया में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट : 2 करोड़ 
- दुर्गाकुंड का सुंदरीकरण : 2.58 करोड़ 
- लक्ष्मीकुंड का सुंदरीकरण : 1.80 करोड़ 
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अराजीलाइन में 30 बेड का मैटर्निटी विंग : 2.77 करोड़ 
- चोलापुर थाने में 80 लोगों के लिए बैरक निर्माण : 1.25 करोड़ 
- सारनाथ में बुद्धा थीम पार्क : 2.56 करोड़ 
- सारंगनाथ तालाब का सुंदरीकरण : 2.02 करोड़ 
- सारनाथ तालाब का सुंदरीकरण
- गुरुधाम मंदिर का सुंदरीकरण : 0.82 करोड़ 
- कैथी में मारकण्डेय महादेव मंदिर और गंगा घाट का विकास : 3.03 करोड़ 
 - राजकीय पशुधन एवं कृषि परिक्षेत्र अराजीलाइन्स का सुदृढ़ीकरण 

10 परियोजनाओं का शिलान्यास 
- रमना में 50 एमएलडी का एसटीपी निर्माण: 153 करोड़
- नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 52260 घरों में सीवर कनेक्शन : 162 करोड़
- अमृत के तहत नगर में सात पार्कों का सुंदरीकरण : 2 करोड़
- नगर निगम क्षेत्र में 50028 घरों में जल संयोजन का कार्य : 29.70 करोड़
- अन्न क्षेत्र काशी विश्वनाथ मंदिर : 13 करोड़
- पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल पांडेयपुर परिसर में 50 बेड महिला अस्पताल के लिए भवन
- पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल का उच्चीकरण
- शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला अस्पताल का उच्चीकरण
- सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू परिसर में 100 शैयायुक्त एमसीएच विंग के लिए भवन
- लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उच्चीकरण